देरी पर देरी कर रही सोरेन सरकार, महिलाओं के खाते में नहीं पहुंची मइंया सम्मान योजना की किस्त

झारखंंड में हेमंत सोरेन सरकार पर सवाल खड़े किए जा रहे हैं. एक बार फिर से मइया सम्मान योजना को लेकर सरकार से सवाल किए जा रहे हैं. दरअसल जनवरी महीने की किस्त अब तक महिलाओं के बैंक खातों तक नहीं पहुंच पाई है. लोगों का बस एक ही सवाल है कि आखिर कब तक उनके खातों में पैसे जमा करवाए जाएंगे.;

( Image Source:  ANI )
Edited By :  सार्थक अरोड़ा
Updated On :

झारखंड में JMM की सरकार बनने में मईयां सम्मान योजना की अहम भूमिका रही है. लेकिन जिस योजना ने सरकार की इतनी मदद की उसी योजना के कारण सरकार से सवाल किए जा रहे हैं. दरअसल जनवरी महीना खत्म हो चुका और फरवरी चढ़ चुका है. लेकिन जनवरी की 2500 रुपये किस्त अब तक महिलाओं के खाते में नहीं डाले गए हैं. जिसे लेकर सरकार सवालों के घेरे में आ चुकी है.

इस योजना के कारण जिन महिलाओं को लाभ मिल रहा था वह जनवरी महीने की किस्त न मिलने को लेकर काफी परेशान हैं. लगातार सरकार से एक ही सवाल कि आखिर कब किस्त उनके खाते तक पहुंचेगी. लेकिन अब तक इस पर जानकारी सामने नहीं आई है. क्योंकी सरकार द्वारा इन सवालों का जवाब नहीं दिया जा रहा है इस कारण लोगों को काफी परेशानी हो रही है. अगर आप सोच रहे हैं कि आखिर क्यों देरी हो रही है तो आइए जानते हैं.

क्या है किस्त लेट का कारण

इस किस्त के लेट होने का मुख्य कारण पॉर्टल में तकनीकी खराबी बताया जा रहा है. कहा जा रहा है कि लिस्ट के अपडेट होने में देरी हो रही है. अपडेटेड लिस्ट जल्द जारी नहीं की जा रही है. इस कारण किस्त जारी होने में देरी हो रही है. ऐसे में तरह-तरह की गड़बड़ियां सामने आ रही है.

इनमे किसी के बैंक अकाउंट लिंक नहीं तो किसी के KYC पूरी नहीं होने में देरी हो ही है. इस कारण किस्त जारी करने में भी देरी हो रही है. अब सवाल ये आखिर जनवरी की किस्त कब तक जारी की जाएगी तो उम्मीद की जा रही है कि 15 फरवरी तक जारी की जा सकती है. लेकिन अगर ऐसा नहीं होता तो सरकार को 24 फरवरी को झारखंड बजट सत्र में तीखे सवालों का सामना करना पड़ सकता है.

झारखंड सरकार के लिए बेहद जरूरी ये योजना

अब आपको बता दें कि झारखंड सरकार के लिए ये योजना काफी अहम है. ऐसा इसलिए क्योंकी 6 जनवरी 2025 को इस योजना को लेकर CM सोरेन ने महिलाओं को 2500 रुपये प्रतिमाह देने की बात कही थी. उस दौरान सीएम सोरेन ने महिलाओं पर पुष्प वर्षा कर उनका आभार जताया था. हालांकि अब हर महीने की 15 तारीख को किस्त नहीं आ पा रही है.

Similar News