संथाल से लेकर कोल्हान तक, आदिवासी से लेकर ओबीसी तक... हेमंत कैबिनेट में शामिल 11 मंत्री कौन हैं?

Hemant Cabinet Expansion: हेमंत कैबिनेट का आज विस्तार हुआ है, जिसमें 11 मंत्रियों को शामिल किया गया है. इसमें झामुमो के 6, कांग्रेस के 4 और आरजेडी के 1 मंत्री शामिल हैं.;

( Image Source:  ANI )
Edited By :  अच्‍युत कुमार द्विवेदी
Updated On : 5 Dec 2024 2:26 PM IST

Hemant Cabinet Expansion:  झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की कैबिनेट का आज विस्तार हुआ. कैबिनेट में झारखंड मुक्ति मोर्चा (JMM) से6, कांग्रेस से 4 और आरजेडी से 1 मंत्री को शामिल किया गया है. इन मंत्रियों में जेएमएम से रामदास सोरेन, दीपक बिरुआ, योगेंद्र महतो, हफीजुल अंसारी और सुदिव्य सोनू और चमरा लिंडा शामिल हैं.

कांग्रेस के कोटे से दीपिका पांडे, शिल्पी नेहा तिर्की, राधाकृष्ण किशोर और इरफान अंसारी को मंत्री बनाया गया है. वहीं, आरजेडी की तरफ से संजय प्रसाद यादव को कैबिनेट में शामिल किया गया है.

ये भी पढ़ें :झारखंड में मंत्रिमंडल बंटवारे का क्या है 5-पर-1 फार्मूला? INDIA गठबंधन में ऐसे बनेगी बात

संथाल परगना से बनाए गए 5 मंत्री

संथाल परगना से कुल 5 मंत्री बनाए गए हैं. इसमें मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, दीपिका पांडेय, हफीजुल हसन, संजय प्रसाद और इरफान अंसारी शामिल हैं. संथाल में कुल 18 विधानसभा सीटें हैं, जिसमें से 17 सीटों पर इंडिया गठबंधन ने जीत दर्ज की थी.

कोल्हान से दीपक बिरुआ और रामदास सोरेन, जबकि पलामू से राधाकृष्ण किशोर मंत्री बनाए गए हैं.  वहीं, दक्षिण छोटानागपुर से शिल्पी नेहा तिर्की और चमरा लिंडा, जबकि उत्तरी छोटानागपुर से योगेंद्र महतो और सुदिव्य सोनू मंत्री बनाए गए हैं.

आदिवासी, दलित और ओबीसी मंत्री

हेमंत कैबिनेट में 5 आदिवासी नेताओं को जगह मिली है. हेमंत सोरेन के अलावा शिल्पी नेहा तिर्की, चमरा लिंडा, दीपक बिरुआ और रामदास सोरेन आदिवासी कोटे से मंत्री बनाए गए हैं.  कुड़मी कोटे से योगेंद्र महतो, दलित कोटे से राधाकृष्ण किशोर, अल्पसंख्यक कोटे से इरफान अंसारी और हफीजुल हसन कैबिनेट में शामिल किए गए हैं.

ये भी पढ़ें :सरकार बनते ही चुनाव आयोग के फैसले को हेमंत सोरेन ने बदला, मंजूनाथ भजंत्री को बनाया नया DC

जनरल कोटे से दीपिका पांडे और सुदिव्य सोनू मंत्री बनाए गए हैं. यादव समुदाय से आने वाले संजय प्रसाद यादव को भी कैबिनेट में जगह दी गई है. दिलचस्प बात है कि पिछले 10 साल में पहली बार शुरुआत में ही झारखंड कैबिनेट का 12वां पद भर लिया गया है.

Similar News