जरा-सी बहस बनी मौत का कारण, नए साल पर प्रेमी ने लिव-इन पार्टनर को उतारा मौत के घाट, दो हिस्सों में काट डाली गर्लफ्रेंड की बॉडी

नए साल की शुरुआत आमतौर पर उम्मीद, खुशी और जश्न का संदेश लेकर आती है. लेकिन झारखंड के गुमला जिले से सामने आई एक घटना ने यह सोचने पर मजबूर कर दिया कि आखिर इंसान गुस्से में इतना अंधा कैसे हो सकता है कि एक मामूली बहस सीधे हत्या तक पहुंच जाए. यह कहानी सिर्फ एक अपराध की नहीं, बल्कि उस मानसिकता की है, जहां रिश्ते, भावनाएं और इंसानियत पलभर में खत्म हो जाती हैं.;

( Image Source:  AI SORA )
Edited By :  हेमा पंत
Updated On : 2 Jan 2026 5:15 PM IST

नए साल की खुशियों के बीच झारखंड के गुमला जिले से एक ऐसी वारदात सामने आई, जिसने इंसानियत को झकझोर कर रख दिया. जिस दिन लोग नए साल का जश्न मना रहे थे, उसी दिन एक मामूली बहस ने खौफनाक मोड़ ले लिया. लिव-इन रिलेशनशिप में रह रहे प्रेमी ने गुस्से में अपनी ही पार्टनर को मौत के घाट उतार दिया.

स्‍टेट मिरर अब WhatsApp पर भी, सब्‍सक्राइब करने के लिए क्लिक करें

यही नहीं, हत्या के बाद उसने हैवानियत की सारी हदें पार करते हुए युवती के शव को दो हिस्सों में काट डाला. यह घटना सिर्फ एक अपराध नहीं, बल्कि उस खतरनाक सोच की तस्वीर है, जहां जरा-सी बात पर रिश्ते खून में बदल जाते हैं.

लकड़ी चुनने गया था कपल

गुमला जिले के बिशनपुर इलाके में बुद्धेश्वर असुर और असिखा कुमारी लंबे समय से लिव-इन रिलेशनशिप में रह रहे थे. नए साल के दिन दोनों जंगल में लकड़ी चुनने निकले. आसपास हर जगह जश्न का माहौल था, लेकिन जंगल के भीतर उनकी बातचीत धीरे-धीरे बहस में बदल गई. किसी छोटी-सी बात पर शुरू हुआ विवाद देखते ही देखते इतना बढ़ गया कि हालात काबू से बाहर हो गए.

कुल्हाड़ी से दो हिस्सों में काटा 

बहस के दौरान बुद्धेश्वर ने आपा खो दिया. आवेश में आकर उसने पास मौजूद कुल्हाड़ी से असिखा पर लगातार वार कर दिए. असिखा को संभलने या खुद को बचाने का कोई मौका नहीं मिला. कुछ ही पलों में उसकी सांसें थम गईं. जिस इंसान के साथ उसने जीवन बिताने का फैसला किया था, वही उसकी मौत का कारण बन गया. अपराध यहीं खत्म नहीं हुआ. हत्या के बाद बुद्धेश्वर ने शव को दो हिस्सों में काटा और जंगल में फेंक दिया. 

ग्रामीणों ने खोला राज

इस मामले का पता तब चला जब कुछ लोग जंगल की ओर जा रहे थे, तब उन्हें महिला की लाश दिखी. शरीर की हालत देख इलाके में हड़कंप मच गया. तुरंत पुलिस को सूचना दी गई, जिसके बाद पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई.

पुलिस की त्वरित कार्रवाई

गुरदरी थाना पुलिस मौके पर पहुंची, शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा और जांच शुरू की. पुलिस ने तेजी से कार्रवाई करते हुए आरोपी बुद्धेश्वर असुर को हिरासत में ले लिया. फिलहाल उससे पूछताछ जारी है और हत्या के पीछे की पूरी वजह जानने की कोशिश की जा रही है.

बढ़ती हिंसा, टूटती संवेदनाएं

गुमला की यह घटना कोई अकेला मामला नहीं है. हाल के दिनों में प्रेम संबंधों में हिंसा की कई घटनाएं सामने आई हैं. जरा-सी असहमति, शक या गुस्से ने रिश्तों को खून में बदल दिया है. यह सवाल अब और गंभीर हो गया है कि क्या हम गुस्से और असहिष्णुता को काबू में रखना भूलते जा रहे हैं?

Similar News