'दामाद जी' ने दिखाया बुलडोजर एक्शन! बार-बार बीवी जाती थी मायके, तो Husband ने कर दिया कांड...
भारत में आम तौर पर दामाद की ससुराल में खास जगह होती है और उन्हें प्यार और सम्मान मिलता है, लेकिन कभी-कभी रिश्तों में तनाव कानूनन अपराध का रूप ले लेता है. ऐसा ही चौंकाने वाला मामला झारखंड के गिरिडीह जिले से सामने आया है. यहां एक पति अपनी पत्नी के बार-बार मायके जाने पर इतना गुस्से में आया कि वह सीधे बुलडोजर लेकर ससुराल पहुंच गया और घर की बाउंड्री दीवार तोड़ दी.;
झारखंड के गिरिडीह से एक ऐसा मामला सामने आया है जिसने सबको हैरान कर दिया. यहां एक पति अपनी पत्नी के बार-बार मायके जाने से इतना नाराज हुआ कि रातों-रात नशे की हालत में वह बुलडोजर उठाकर ससुराल पहुंच गया और फिर उसने ससुर के घर की बाउंड्री तोड़ दी.
स्टेट मिरर अब WhatsApp पर भी, सब्सक्राइब करने के लिए क्लिक करें
घर पर बुलडोजर चलाकर पति फरार हो गया. हालांकि, ससुराल पक्ष का कहना है कि वह इस काम में अकेला नहीं था. पति पिंटू के साथ उसके घरवाले भी मौजूद थे.
बार-बार मायके जाती थी पत्नी
यह घटना सिरसिया गांव की है. जहां पत्नी पर आरोप है कि वह बार-बार मायके चली जाती थी. जब भी ससुराल में कोई काम होता था, तो उसे अपने मायके की याद आ जाती थी. इतना ही नहीं, पत्नी के घरवाले भी कुछ नहीं बोलते थे. ऐसे में गुस्से में आकर पति ने ससुर का घर तोड़ने का फैसला किया. यह सोचकर कि जब मायका ही नहीं रहेगा, तो उसे ससुराल में ही रहना पड़ेगा.
नशा करके पति करता था मारपीट
मिली जानकारी के अनुसार, पत्नी की कहानी कुछ और ही है. पत्नी उर्मिला ने बताया कि उसका पति अक्सर नशे में रहता था और शराब पीकर उसे परेशान करता था. इतना ही नहीं, वह मारपीट भी करता था. इन्ही चीजों से परेशान होकर उर्मिला अपने दो बच्चों को लेकर सुरक्षित रहने के लिए मायके चली गई थी.
बुलडोजर से की तोड़ दी घर की बाउंड्री
महिला का पति इस बात से बेहद परेशान था. ऐसे में एक दिन वह अपने साथ बुलडोजर लेकर ससुराल पहुंच गया और फिर घर को तहस-नहस करना शुरू कर दिया. बाहर बनी बाउंड्री की दीवार को पूरी तरह गिरा दिया.
पुलिस की कार्रवाई
घटना के बाद आसपास के लोगों ने थाने में सूचना दी, जिसके बाद मामले की जांच शुरू कर दी. हालांकि, पूछताछ के दौरान पिंटू के ससुर का कहना है कि इस पूरे कांड में उसके घरवाले भी शामिल थे. फिलहाल, पुलिस ने पिंटू मंडल के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और जांच जारी है.