एक्सट्रा मैरिटल अफेयर, जुर्माना और डबल मर्डर! पचांयत के दखल के बाद महिला ने नहीं की बात, प्रेमी ने उतारा मौत के घाट
झारखंड के गिरिडीह जिले का एक छोटा सा इलाका गवन. जहां पिछले हफ्ते गुमशुदगी की एक साधारण सी खबर ने धीरे-धीरे पूरे गांव को हिला कर रख दिया. दो महिलाएं घर से निकलीं थीं पत्ते बटोरने, लेकिन उनकी वापसी लाशों के रूप में हुई. इस मामले में पुलिस ने एक मृतक महिला के प्रेमी को गिरफ्तार किया है.;
झारखंड के गिरिडीह के एक गांव से दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है. एक्सट्रा मैरिटल अफेयर का मामला गांव में खुला तो पंचायत बैठी और महिला पर जुर्माना ठोक दिया गया. लेकिन जब महिला ने पंचायत के फैसले के बाद प्रेमी से दूरी बना ली और बात करना बंद कर दिया, तो यह बात उसे नागवार गुजरी.
गुस्से और जुनून में अंधे प्रेमी ने महिला और उसकी दोस्त दोनों को मौत के घाट उतार दिया. गांव की गलियों में फैली इस वारदात ने लोगों को सन्न कर दिया है. हालांकि, पुलिस ने आरोपी को पकड़ लिया और उसने अपना जुर्म कबूल किया है.
पत्ते बटोरने गई थी महिलाएं
बीते गुरुवार को नीमाधी गांव की सोनी देवी (23) और रिंकू देवी (31) जंगल में पत्ते बटोरने गई थीं, लेकिन शाम ढल गई, दोनों महिलाएं नहीं लौटीं. तलाश शुरू हुई, चिंता बढ़ी और दो दिन बाद परिवार ने पुलिस स्टेशन जाकर गुमशुदगी दर्ज कराई. सोनी की मां ने पुलिस को बेटी का मोबाइल सौंपा.
महिला का था अफेयर
सोनी देवी शादीशुदा थीं, लेकिन गांव में उनकी चर्चा किसी और वजह से होती थी. दो साल पहले उनका श्रीकांत चौधरी से अफेयर था. जहां इस रिश्ते को लेकक पंचायत बैठी और उन्होंने संबंध को ‘गैरकानूनी’ ठहराया और श्रीकांत पर 1.7 लाख का जुर्माना ठोंक दिया. गांव के लोग सोच रहे थे कि कहानी खत्म हो गई. लेकिन रिश्ता परछाईं की तरह चलता रहा. इसी बीच परिवार वालों का दावा है कि श्रीकांत अक्सर धमकी देता – “अगर बात करना बंद किया तो जान से मार दूंगा.”
मोबाइल ने खोली गुत्थी
सोनी और रिंकू की गुमशुदगी पर पुलिस की सुस्ती ने परिवार की बेचैनी और बढ़ा दी. लेकिन मोबाइल कॉल डिटेल रिकॉर्ड्स ने धीरे-धीरे कहानी की परतें खोलीं. पुलिस ने श्रीकांत को पकड़ा और पूछताछ शुरू की. कुछ ही सवालों के बाद सच सामने आ गया. श्रीकांत ने गुनाह कबूल किया और बताया कि दोनों महिलाओं को जंगल में ले जाकर गला दबाकर मार डाला. उसके इशारे पर पुलिस ने गोलगो पहाड़ी जंगल से शव बरामद किए. नीमाधी गांव से करीब चार किलोमीटर दूर यह जगह अब खामोशी में भी दर्द की गवाही दे रही है.
पुलिस ने लाश की तलाशी के लिए मांगी रिश्वत
सोमवार शाम जब शव मिले, तो मंगलवार सुबह गुस्से का ज्वालामुखी फूट पड़ा. सैकड़ों ग्रामीण गवन थाने के बाहर जमा हो गए. परिवारवालों का आरोप था कि पुलिस ने लापरवाही की और तो और, लाशों की तलाश के नाम पर रिश्वत तक मांगी. भीड़ ने आरोपी को उनके हवाले करने की मांग की. फिलहाल श्रीकांत चौधरी पुलिस की गिरफ्त में है. थाना प्रभारी अभिषेक सिंह का कहना है कि उससे और पूछताछ की जा रही है.