गिरिडीह में डबल मर्डर: पत्नी को मारकर भागने की कोशिश कर रहा था पति, ससुरालवालों ने पीट-पीटकर मार डाला

झारखंड के गिरिडीह जिले में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां 30 वर्षीय छोटेलाल हांसदा ने पारिवारिक विवाद के चलते अपनी पत्नी मीना मुर्मू की चाकू से हत्या कर दी. घटना के तुरंत बाद मीना के परिजनों और गांव वालों ने आरोपी को पकड़ लिया और पीट-पीटकर उसकी भी हत्या कर दी. दंपति के बीच लंबे समय से तनाव था और मीना हाल ही में अपने मायके में रह रही थी. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.;

Edited By :  अच्‍युत कुमार द्विवेदी
Updated On : 26 Jun 2025 11:51 PM IST

Giridih double Murder Case: झारखंड के गिरिडीह ज़िले में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. एक 30 वर्षीय व्यक्ति की उसकी ससुराल में पीट-पीटकर हत्या कर दी गई. मृतक पर अपनी पत्नी की हत्या का आरोप था, जिसके बाद उसके ससुरालवालों ने उसे पकड़कर मार डाला.

यह घटना बुधवार देर रात मुफस्सिल थाना क्षेत्र के लुकैया गांव में हुई. पुलिस के अनुसार, छोटेलाल हांसदा और उसकी पत्नी मीना मुर्मू (25) के बीच पारिवारिक विवाद को लेकर झगड़ा हुआ, जिसके दौरान चोटेलाल ने मीना पर चाकू से हमला कर उसकी हत्या कर दी.

8 साल पहले हुई छोटेलाल और मीना की शादी

गिरिडीह के सदर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी जीतवाहन उरांव ने बताया कि छोटेलाल और मीना की शादी करीब आठ साल पहले हुई थी और दोनों रिश्ते में तनाव से गुजर रहे थे. हाल के दिनों में मीना अपने मायके में रह रही थी। बुधवार रात जब छोटेलाल उसे वापस ले जाने आया, तब दोनों में बहस हुई और उसने गुस्से में मीना को चाकू मार दिया.

भागने की कोशिश कर रहा था, गांव वालों ने पीट-पीटकर मार डाला

घटना के बाद छोटेलाल वहां से भागने की कोशिश कर रहा था, लेकिन मीना के परिवार वालों और ग्रामीणों ने उसे पकड़ लिया और बुरी तरह पीट-पीटकर मार डाला. पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. मामले की जांच जारी है.

महाराष्ट्र में कम अंक लेने पर पिता ने बेटी को मार डाला

इसी तरह की एक और चौंकाने वाली घटना महाराष्ट्र के सांगली ज़िले में सामने आई है, जहां एक 16 वर्षीय छात्रा को उसके ही पिता ने इसलिए पीट-पीटकर मार डाला, क्योंकि वह 12वीं की मॉक टेस्ट में कम अंक लाई थी. आरोपी पिता धोंडीराम भोसले (45) एक स्कूल शिक्षक हैं और बेटी साधना के प्रदर्शन से नाखुश थे. शनिवार रात दोनों में बहस के बाद उन्होंने बेटी की जान ले ली.

Similar News