Begin typing your search...

पलामू में वर्दी की बेइज्जती LIVE! दरोगा जी का शराब और लड़कियों संग रंगरलियां वाला Video Viral

झारखंड के पलामू जिले में पुलिस विभाग की साख को झटका देने वाला एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है. वीडियो में कथित तौर पर ASI अभिमन्यु सिंह शराब और महिलाओं के साथ भोजपुरी गानों पर नशे में झूमते नजर आ रहे हैं. इस घटना ने वर्दी की मर्यादा पर सवाल खड़े कर दिए हैं. हालांकि वीडियो की पुष्टि नहीं हुई है, लेकिन लोगों में भारी नाराजगी है और पलामू पुलिस की कार्रवाई पर निगाहें टिकी हैं.

पलामू में वर्दी की बेइज्जती LIVE! दरोगा जी का शराब और लड़कियों संग रंगरलियां वाला Video Viral
X
सागर द्विवेदी
By: सागर द्विवेदी

Published on: 25 Jun 2025 3:24 PM

झारखंड के पलामू से एक बेहद शर्मनाक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसने पुलिस की वर्दी की गरिमा पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं. इस वीडियो में कथित रूप से एक पुलिस अधिकारी वर्दी की मर्यादा को ताक पर रखकर अशोभनीय हरकत करते हुए नजर आ रहे हैं.

बताया जा रहा है कि वीडियो में दिखने वाले शख्स पलामू के ASI अभिमन्यु सिंह हैं, जो शराब और महिलाओं की महफिल में भोजपुरी गाने पर मदहोश होकर झूमते नजर आ रहे हैं. यह नजारा लोगों को हैरान कर रहा है, वहीं आम जनता में भारी रोष भी देखने को मिल रहा है.

वर्दी की मर्यादा को किया तार-तार

पलामू में वायरल हो रहे इस वीडियो में कथित पुलिस अधिकारी सार्वजनिक तौर पर जिस अंदाज़ में शराब और शबाब के साथ झूमते नजर आए हैं, वह न केवल शर्मनाक है बल्कि खाकी वर्दी की छवि को भी धूमिल करता है. वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि पुलिसकर्मी भोजपुरी गाने पर नशे की हालत में झूम रहे हैं और आस-पास कई लोग मौजूद हैं.

जनता से संवाद करने वाले अधिकारी, खुद बना विवाद

यह वही पलामू पुलिस है जो जनता से सीधा संवाद कर बेहतर माहौल देने का दावा करती है। लेकिन जब ऐसे ही विभाग के अधिकारी इस तरह की हरकत करते हैं, तो पूरे महकमे की छवि पर दाग लगता है. हालांकि इस वायरल वीडियो की स्वतंत्र पुष्टि नहीं की जा सकी है, लेकिन वीडियो को लेकर सोशल मीडिया पर काफी चर्चा है. लोग इसे ठंड के मौसम का पुराना वीडियो बता रहे हैं। बावजूद इसके, वीडियो की मौजूदा वायरल प्रकृति ने पुलिस प्रशासन को कटघरे में ला खड़ा किया है.

क्या होगी कार्रवाई?

अब सभी की नजरें इस बात पर टिकी हैं कि पलामू पुलिस इस पूरे मामले पर क्या कार्रवाई करती है. क्या अधिकारी को जवाबदेह ठहराया जाएगा या यह मामला भी अन्य मामलों की तरह रफा-दफा हो जाएगा?

अगला लेख