दुमका दिल दहला देने वाली घटना! पति-पत्नी और दो बच्चों के मिले शव, हत्या और आत्महत्या के बीच फंसी पुलिस; अबतक क्या चला पता?

बीरेंद्र कुमार मछली बेचने का काम करते थे. उन्होंने अपनी पत्नी आरती को बीते शुक्रवार को ही उसके मायके से वापस घर लाया था. सब कुछ सामान्य लग रहा था, लेकिन सिर्फ दो दिन बाद ही रविवार सुबह यह भयानकर घटना हो गई.;

( Image Source:  Create By AI )
Edited By :  रूपाली राय
Updated On : 23 Nov 2025 12:21 PM IST

झारखंड के दुमका जिले में एक बहुत ही दर्दनाक और दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है. हंसडीहा थाना क्षेत्र के बरदेही गांव में एक ही परिवार के चार लोग मृत पाए गए हैं. इनमें पति, पत्नी और उनके दो छोटे-छोटे बच्चे शामिल हैं. यह घटना रविवार सुबह की है और गांव वाले अभी तक सदमे में हैं. मृतकों के नाम इस प्रकार हैं- बीरेंद्र कुमार (उम्र 32 साल) – पति, आरती कुमारी (उम्र 27 साल) – पत्नी, विराज कुमार (उम्र सिर्फ 2 साल) – बेटा और रूही कुमारी (उम्र 4 साल) – बेटी.

लोगों ने रविवार सुबह जब घर के अंदर झांका तो आरती कुमारी और दोनों मासूम बच्चे मृत अवस्था में पड़े थे. घर में बीरेंद्र कुमार कहीं नहीं दिखे. जब गांव वालों ने उनकी तलाश की तो घर से कुछ ही दूरी पर एक खेत में बीरेंद्र का शव मिला. उनके गले पर रस्सी के गहरे निशान थे, जिससे लगता है कि उन्होंने फांसी लगाई हो. 

मायके से लौटी थी पत्नी 

बीरेंद्र कुमार मछली बेचने का काम करते थे. उन्होंने अपनी पत्नी आरती को बीते शुक्रवार को ही उसके मायके से वापस घर लाया था. सब कुछ सामान्य लग रहा था, लेकिन सिर्फ दो दिन बाद ही रविवार सुबह यह भयानकर घटना हो गई. सूचना मिलते ही हंसडीहा थाना प्रभारी ताराचंद अपनी पूरी टीम के साथ मौके पर पहुंच गए. दुमका के पुलिस अधीक्षक (एसपी) पीतांबर सिंह खेरवार ने बताया कि चारों शव बरामद कर लिए गए हैं और पुलिस टीम घटनास्थल पर जांच कर रही है. अभी तक मौत के सही कारण का पता नहीं चल सका है.

पुलिस कर रही है जांच

पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने और पूरी जांच के बाद ही यह साफ हो पाएगा कि आखिर यह हादसा हुआ कैसे क्या यह हत्या है, आत्महत्या है या परिवार में कोई और बड़ा राज छुपा है. फिलहाल पूरे इलाके में मातम पसरा हुआ है। सिर्फ 2 और 4 साल के मासूम बच्चों की मौत ने हर किसी का दिल तोड़ दिया है। पुलिस हर पहलू से मामले की गहराई से जांच कर रही है।

Similar News