गला घोंटा, हाथ-पैर बांधे और... धनबाद में प्रेम प्रसंग में युवक की बेरहमी से हत्या, गुस्साए लोगों ने आरोपी की बाइक में लगाई आग
धनबाद के हरिहरपुर गांव में प्रेम प्रसंग के चलते 32 वर्षीय कपिल कुमार राय की बेरहमी से हत्या कर दी गई. हत्या का आरोप प्रेमिका के नाना गंगा ठाकुर पर लगा है, जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. घटना के बाद ग्रामीणों ने जमकर बवाल किया और आरोपी की बाइक को आग के हवाले कर दिया. पुलिस को हालात काबू में करने में घंटों मशक्कत करनी पड़ी, जबकि अब जांच सीबीआई स्तर तक पहुंचने की मांग हो रही है.;
Dhanbad murder case: धनबाद जिले के गोमो थाना क्षेत्र के हरिहरपुर गांव में शुक्रवार को एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई, जहां 32 वर्षीय कपिल कुमार राय की बेरहमी से हत्या कर दी गई. यह हत्या कथित रूप से प्रेम प्रसंग के चलते की गई है.
मृतक कपिल गुरुवार की रात से ही लापता था. शुक्रवार दोपहर उसका खून से लथपथ शव प्रेमिका के ही घर से बरामद हुआ. पुलिस ने इस मामले में मुख्य आरोपी के रूप में प्रेमिका के नाना गंगा ठाकुर, जो रेलवे के रिटायर्ड कर्मचारी हैं, को गिरफ्तार कर लिया है।
शव को छिपाने की कोशिश, गांव में मचा हड़कंप
जानकारी के मुताबिक, हत्या के बाद आरोपी ने शव को प्रेमिका के घर में ही छिपाने की कोशिश की. जब गांव के कुछ युवकों ने घर में जबरन प्रवेश किया, तो उन्होंने कपिल का लहूलुहान शव देखा. देखते ही देखते पूरे गांव में हड़कंप मच गया. सूचना मिलने पर तोपचांची और हरिहरपुर पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन ग्रामीणों के भारी विरोध के चलते पुलिस को काफी मशक्कत करनी पड़ी.
धारदार हथियार से वार, तीन-चार लोगों के शामिल होने की आशंका
पुलिस ने बताया कि कपिल की हत्या बेहद निर्मम तरीके से की गई है. शव की जांच में पाया गया कि उसके हाथ-पैर बंधे हुए थे और गर्दन के पीछे धारदार हथियार से वार किया गया था. पीठ पर भी कई कट के निशान मिले हैं. ऐसा प्रतीत होता है कि हत्या के बाद गला भी घोंटा गया. पुलिस को शक है कि इस वारदात में तीन से चार लोग शामिल हो सकते हैं.
आरोपी की बाइक जलाई, पुलिस पर भड़के ग्रामीण
जब पुलिस पंचनामा कर रही थी, तभी मृतक के परिजन और ग्रामीण मौके पर पहुंच गए और भारी विरोध प्रदर्शन शुरू हो गया. आक्रोशित लोगों ने आरोपी गंगा ठाकुर की बाइक को आग के हवाले कर दिया. भीड़ के बढ़ते गुस्से के कारण पुलिस को हालात काबू में लाने में घंटों मशक्कत करनी पड़ी. ग्रामीण सभी आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग पर अड़े रहे. दोपहर ढाई बजे शुरू हुआ बवाल देर रात तक चलता रहा..
पहले भी हुआ था सामाजिक समझौता
स्थानीय सूत्रों के अनुसार, यह पूरा मामला प्रेम प्रसंग से जुड़ा हुआ है. मृतक कपिल विवाहित था और उसका छह माह का एक बेटा भी है. लड़की अपने ननिहाल में रहकर पढ़ाई कर रही थी. बताया गया कि दोनों परिवारों के बीच पहले भी कई बार पंचायत स्तर पर समझौते की कोशिशें की गई थीं. एक महीने पहले ही पंचायत सचिवालय में दोनों परिवारों के बीच समझौता हुआ था, लेकिन रिश्ते में तनाव बरकरार था.
पुलिस जांच जारी
हरिहरपुर थाना प्रभारी राहुल कुमार झा ने बताया कि हत्या में धारदार हथियार का इस्तेमाल हुआ है. पुलिस सभी पहलुओं पर जांच कर रही है. फिलहाल शव को धनबाद एसएनएमएमसीएच भेज दिया गया है और आगे की कार्रवाई की जा रही है.