तंग आकर महिला ने दोस्त को किया ब्लॉक, गुस्से में आकर युवक ने सिर में मारी गोली

गुरुग्राम से हैरान करने वाली घटना सामने आई है. जहां एक महिला की गोली मारकर हत्या कर दी गई. सिर्फ इसलिए क्योंकी उसने आरोपी से शादी करने के लिए इनकार किया था और उससे पीछा छुड़वाने के लिए नंबर भी ब्लॉक कर दिया था. हालांकि मामला पुलिस तक पहुंचा कार्रवाई हुई जिसके बाद आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है.;

( Image Source:  Representative Image/ Freepik )
Edited By :  सार्थक अरोड़ा
Updated On :

हरियाणा से एक चौंका देने वाला मामला सामने आया है. दरअसल गुरुग्राम में रहने वाली एक महिला ने युवक से शादी के लिए इनकार कर दिया था. इस पर गुस्साए युवक ने महिला पर गोली चला दी जिससे उसकी मौत हो गई. हालांकि पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. यह मामला गुरुग्राम के थाना सेक्टर 10 के पास का बताया गया.

अधिकारियों ने बताया कि उन्हें सेक्टर 37 से एक महिला को गोली मारने की जानकारी मिली थी. इस सूचना के बाद जब पुलिस मौके पर पहुंची तो बताया गया कि इलाज के लिए उसे अस्पताल ले जाया गया. हालांकि अस्पताल में इलाज के दौरान ही पीड़िता ने दम तोड़ दिया. बताया गया कि सूचना मिलते ही पुलिस ने जांच के लिए घटनास्थल पहुंची थी जहां मालूम हुआ कि पीड़िता को सफदरजंग रेफर कर दिया गया था.

जबरन करना चाहता था शादी

पीड़िता के परिजनों ने पुलिस FIR में बताया कि उनकी बेटी की शादी औरैया गांव में करवा दी गई थी. लेकिन पास के एक गांव में रहने वाले उपेंद्र कुमार के कारण उनकी बेटी की लड़ाई होती रहती थी. हालांकि झगड़ा होने लगा तो बेटी ने बातचीत बंद कर दी थी. उसे हर जगह अपने फोन से ब्लॉक कर दिया था. परिजनों ने कहा कि 2 साल पहले उनकी बेटी गुरुग्राम में अपने बच्चों के साथ शिफ्ट हुई थी.

यहां गुड़गांव में ही आकर उनकी बेटी सिक्योरिटी गार्ड की नौकरी कर रही थी. अब आरोपी उपेंद्र कुमार गांव से गुड़वगांव तक पीड़िता का पीछा करते-करते पहुंच गया और महिला से शादी का दबाव बनाने लगा. क्योंकी महिला भी काफी परेशान हो गई तो उसने हर जगह से ब्लॉक कर दिया था. इससे गुस्सा कर उपेंद्र महिला से मिलने पार्क पहुंचा और गोली मार दी.

पुलिस पूछताछ में हुए कई खुलासे

जानकारी के अनुसार पुलिस ने इस मामले में एक्शन लिया और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. 23 वर्षीय उपेंद्र कुमार की गिरफ्तारी की जा चुकी है. वहीं पुलिस पूछताछ में खुलासा हुआ कि उसकी महिला से कोचिंग सेंटर में मुलाकात हुई थी. क्योंकी महिला की शादी हो चुकी थी तो वह विवाहित जीवन में खुश थी लेकिन उपेंद्र के कारण दोनों पति-पत्नी में झगड़े होते थे. इस कारण पति के साथ महिला गुरुग्राम आ गई. लेकिन यहां भी आरोपी ने पीछा नहीं छोड़ा और शादी के लिए कहा. लेकिन आरोपी ने गोली मार दी.

Similar News