क्या सच में इस कंपनी ने Diwali पर 51 कर्मचारियों को गिफ्ट में दे दी कार? जानिए एम.के. भाटिया की कंपनी में क्या होता है काम
चंडीगढ़ के उद्यमी एम.के. भाटिया ने इस दिवाली अपनी टीम के 51 कर्मचारियों को लग्जरी कारें गिफ्ट कीं, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो गईं. यह तीसरा साल है जब भाटिया ने अपनी टीम को ऐसे शानदार तोहफे दिए. उनका कहना है कि कर्मचारियों की मेहनत और ईमानदारी उनकी सफलता की असली वजह है, और यह गिफ्टिंग केवल सम्मान और मोटिवेशन का तरीका है. भाटिया की फार्मा कंपनियों में काम का माहौल पॉजिटिव है, जिसमें टीमवर्क और साझा खुशी को प्राथमिकता दी जाती है.;
चंडीगढ़ के मशहूर समाजसेवी और उद्यमी एम.के. भाटिया ने इस दिवाली अपने स्टाइल में तहलका मचा दिया. सोशल मीडिया पर उनकी 'कार गिफ्टिंग' रीलें वायरल हो रही हैं. भाटिया ने इस साल भी अपनी टीम और सेलिब्रिटी साथियों को लग्जरी कारों के तोहफे देकर हर किसी को हैरान कर दिया. यह लगातार तीसरा साल है जब उन्होंने अपनी टीम को इतनी भव्य गिफ्ट्स दी हैं.
इस बार कहानी थोड़ी और ग्रैंड रही, क्योंकि उन्होंने अपनी परंपरा को नई ऊंचाई देते हुए कुल 51 कारें बांटीं और पूरे शहर में 'कार गिफ्ट रैली' निकाली. इस रैली ने सड़कों पर मौजूद लोगों का ध्यान खींचा और सोशल मीडिया पर देखते ही देखते वायरल हो गई.
51 कारों की 'गिफ्ट रैली' ने मचाया धमाल
जब टीम के सदस्यों ने नई कारों की चाबियां शोरूम से हासिल की, तो खुशी उनके चेहरों पर साफ झलक रही थी. इसके बाद सभी ने मिलकर कारों की रैली निकाली. सजे-धजे वाहनों का काफिला जब शहर की सड़कों से गुजरा, तो राहगीर और लोग मोबाइल निकालकर इस शानदार दृश्य को रिकॉर्ड करने लगे.
'मेरी टीम ही मेरी ताकत है' – एम.के. भाटिया
लोगों के मन में सवाल उठता रहा कि आखिर हर साल इतनी महंगी कारें क्यों दी जाती हैं. इस पर भाटिया ने कहा कि 'मेरे सहयोगी ही मेरी फार्मा कंपनियों की असली ताकत हैं. उनकी मेहनत और ईमानदारी ही सफलता की असली वजह है. उन्हें सम्मानित करना और प्रेरित रखना मेरा कर्तव्य है. उन्होंने बताया कि यह केवल गिफ्ट नहीं, बल्कि टीम मोटिवेशन और आभार जताने का तरीका है.
जानिए MK Bhatiaऔर कंपनी के बारे में
भाटिया लंबे समय से फार्मा सेक्टर से जुड़े हैं. साल 2002 में मेडिकल स्टोर चलाते हुए वह दिवालिया हो गए थे. 2015 में अपनी खुद की फार्मास्यूटिकल कंपनी खोलकर उन्होंने नया सफर शुरू किया और आज उनके पास 12 कंपनियां हैं. कार गिफ्ट रीलें सामने आते ही वायरल हो गईं. कई यूजर्स ने लिखा कि 'ऐसे बॉस हर किसी को मिलें.कुछ ने भाटिया को ‘रियल लाइफ सांता’ कहा. उनकी पहल ने न सिर्फ कर्मचारियों को खुश किया, बल्कि समाज में पॉजिटिव लीडरशिप की मिसाल पेश की.
सोशल मीडिया पर इस दीवाली पर कार देने वाली कंपनी खूब चर्चा में बनी हुई है और इसका वीडियो भी काफी तेजी से वायरल हो रहा है. जिसमें लोग तरह-तरह के रिएक्शन दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा कि, चंडीगढ़ की एक फार्मास्युटिकल कंपनी के मालिक ने अपने 51 कर्मचारियों को कार गिफ्ट की है. MITS नाम की इस फार्मास्युटिकल कंपनी टॉप अधिकारियों को SUV और अन्य कर्मचारियों को कार दी. पिछले साल भी दीवाली में कर्मचारियों को कार गिफ्ट करने का दावा किया जा रहा है.
आगे लिखा कि, मालिक का कहना है 2002 में मेडिकल स्टोर में नुकसान हो जाने के बाद मेडिकल के बिजनेस में कदम रखा और कुल 12 फार्मास्युटिकल कंपनी है. दैनिक भास्कर के अलावा की खबर को यूटूबर्स ने कवर किया है. पता नही क्यों मुझे दाल में कुछ काला लग रहा है. मैं यकीन नही कर पा रहा हूँ.