गांववालों ने गैंगरेप के आरोपियों को सिखाया सबक, सिर मुंडवा कर निकाला जुलूस

हरियाणा से गैंगरेप का मामला सामने आया है, जिसमें दो युवकों ने लड़की का अपहरण कर उसके साथ बलात्कार किया. इस बात की खबर जब गांववालों को मिली, तो उन्होंने लड़कोंको सबक सिखाने के लिए उनका आधा सिर मुंडवा कर जुलूस निकलवाया.;

( Image Source:  freepik )
Edited By :  हेमा पंत
Updated On : 7 Feb 2025 2:40 PM IST

हरियाणा में गांव वालों ने दो युवकों का सिर मुंडवा दिया. इसके बाद इन दोनों लड़कों को पुलिस गिरफ्तार कर ले गई. इन पर एक लड़की की किडनैपिंग करने और उसके साथ रेप करने का आरोप है. इस मामले में स्थानीय लोगों का कहना है कि नूंह जिले के चिलावली गांव के रहने वाले इरफान और फरदीन अक्सर पास के गांव की लड़कियों को परेशान करते थे.

लड़की के साथ किया बलात्कार

पीड़िता ने इस बात की शिकायत पुलिस में दर्ज की थी. जहां उसने बताया कि यह घटना बुधवार की सुबह की है, जब वह अपनी मां के साथ घर में सो रही थी. इस दौरान इन दोनों लड़कों ने उसका बलात्कार किया. दोनों लड़के चाकू लेकर उसके घर में घुसे. इसके बाद उन्होंने पीड़िता का अपहरण कर उसे एक जगह ले गए, जहां उन्होंने लड़की के साथ रेप किया. इतना ही नहीं, लड़की ने आरोप लगाया है कि उन्होंने उसकी फोटो खींची और उसका वीडियो भी बनाया है.

आरोपी हुए गिरफ्तार

पुलिस ने इस मामले में इरफान और फरदीन के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) और यौन अपराधों से बच्चों के संरक्षण (पॉक्सो) एक्ट की धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है.

सोशल मीडिया पर डाला वीडियो

घटना से गुस्साए कुछ ग्रामीणों ने दोनों आरोपियों को पकड़ लिया और पुलिस को सौंपने से पहले उनके सिर मुंडवा दिए। ग्रामीणों ने इसका वीडियो भी बनाया और इसे सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया.

50 बार किया गंडासी से वार

हाल ही में हरियाणा के एक गांव में दिनदहाड़े एक व्यक्ति पर चार लोगों ने गंडासी से 50 बार हमला किया. हमलावारों ने समझा कि पीड़ित की मौत हो गई है, तो ऐसे में चारों आरोपी मौके से भाग निकले. इस मामले में पुलिस का कहना है कि रणधीर सिंह और आरोपियों के बीच किसी बात को लेकर बहस हो गई थी. जब रणधीर पर हमला हुआ, तब वह अपने खेत से घर जा रहा था. वहीं, पुलिस ने इस मामले में गांव के चारों युवकों के खिलाफ छानबीन शुरू कर दी है. 

Similar News