सूट-बूट पहनकर शादी में पहुंचा चोर... दूल्हन के गहने लेकर फरार हुआ 13 साल का बच्चा

Ambala News: हरियाणा के अंबाला में एक शादी समारोह में दूल्हन की गहनों की चोरी हो रही है. एक 13 साल का बच्चा दूल्हे के पिता ने ज्वेलरी और कैश से भरा बैग लेकर फरार हो गया. चोरी की जानकारी पुलिस को दी गई और जांच में सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए. कैमरे में देखा गया कि चोरी करने वाला बच्चा बाकी मेहमानों की तरह सजधज कर और सूट-बूट पहनकर आया था. उसने खुद को रिश्तेदार का बेटा बताया और मौके मिलते ही बैग लेकर गायब हो गया.;

( Image Source:  CANVA )
Edited By :  निशा श्रीवास्तव
Updated On : 1 March 2025 3:56 PM IST

Ambala News: हरियाणा में लूटपाट और चोरी के मामले बढ़ते जा रहे हैं. दिन-दहाड़े भी बदमाशों के हौसले बुलंद नजर आ रहे हैं, अब अंबाला जिले से शादी समारोह में हैरान कर देने वाली घटना का खुलासा हुआ है. यहां पर एक 13 साल के बच्चे ने दूल्हे के पिता के लाखों की ज्लेवरी और कैश लेकर रफूचक्कर हो गया. मामले का खुलासा होते हंगामा खड़ा हो गया और लड़की व लड़के वाले रस्मों को छोड़कर चोर को ढूंढने लगे.

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, अंबाला के साहा में शादी में यह चोरी हुई. घटना 25 फरवरी की बताई जा रही है लेकिन चर्चा अब हुई. यमुना नगर की प्रोफेसर कॉलोनी में रहने वाले राकेश धीमान के बेटे अमन की शादी थी. दूल्हे के पिता शादी में अपने साथ काले रंग का बैग लेकर घूम रहे थे, और बच्चा वही बैग लेकर भाग गया.

बैग में था लाखों का सामान

जांच में पता चला कि राकेश धीमान के चोरी हुए बैग में कीमती सामान था. जिसमें दुल्हन की ज्वेलरी- हार, अंगूठी, कान के कांटे, चार तोले सोने का मंगलसूत्र और 65 हजार कैश शामिल थे. चोरी की जानकारी पुलिस को दी गई और जांच में सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए. कैमरे में देखा गया कि चोरी करने वाला बच्चा बाकी मेहमानों की तरह सजधज कर और सूट-बूट पहनकर आया था. उसने खुद को रिश्तेदार का बेटा बताया और मौके मिलते ही बैग लेकर फरार हो गया.

साहा पुलिस अब सीसीटीवी फुटेज की जांच कर रही है. साथ ही पता लगा रही है कि बच्चे के साथ और कौन शामिल था. पुलिस को शक है कि इतनी बड़ी चोरी एक छोटा सा बच्चा नहीं कर सकता, इसके पीछे कोई बड़ा शामिल है. पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है. शादी में आए सभी लोगों से पूछताछ की जा रही है.

कार की चोरी

पिछले सप्ताह अंबाला छावनी के सदर बाजार में कार की चोरी का मामला सामने आया था. रात के समय अंधेरे का फायदा उठाकर दो जगहों पर गाड़ी की चोरी की गई. गाड़ी के मालिक कपिल सिंगल ने बताया कि वे अनाज मंडी के रहने वाले हैं. उन्होंने अपनी काली स्विफ्ट कार घर के बाहर सड़क पर पार्क की थी. रात को देखा तो गाड़ी पार्क की हुई जगह पर नहीं थी.

Similar News