नाबालिग से बार-बार करता था छेड़छाड़, भाई के लाख समझाने पर भी नहीं माना; अब बोरे में मिली लाश
Faridabad Crime News: फरीदाबाद के खेड़ा गांव में 28 साल के युवकी हत्या का मामला सामने आया है. गांव के ही दो युवकों ने उसकी हत्या को अंजाम दिया और लाश को बोरे में डालकर आश्राम के पास फेंक दिया. पुलिस की पूछताछ में मृतक के भाई संजय ने बताया कि उनके गांव के दो युवक दीपक और राकेश हमारे से किसी बात को लेकर करण का झगड़ा हुआ था.;
Faridabad Crime News: हरियाणा अपराध लगातार बढ़ता जा रहा है. कुछ दिन पहले एक सूटकेस में युवती की का शव बरामद हुआ था. अब एक बोरे में युवक की लाश मिली है. यह घटना फरीदाबाद के खेड़ा गांव की है. अब इस मामले के सामने आने से यहां के लोग डरे हुए हैं. क्योंकि पिछली वारदात को भी फरीदाबाद में ही अंजाम दिया गया था.
जानकारी के अनुसार, खेड़ी गांव में बोरे में 28 साल के युवक की लाश मिलने से तनाव का माहौल बना हुआ है. मृतक की पहचान करण उर्फ बिच्छू के तौर पर हुई है. उसकी हत्या का आरोप गांव के ही दो युवकों दीपक और राकेश पर है.
आरोपियों ने खुद दी मर्डर की जानकारी
पुलिस की पूछताछ में मृतक के भाई संजय ने बताया कि उनके गांव के दो युवक दीपक और राकेश हमारे से किसी बात को लेकर करण का झगड़ा हुआ था. वारदात के दो दिन पहले दीपक घर आया और करण को जान से मारने की धमकी दी. इसके बाद 4 अप्रैल से करण लापता था, उसकी तलाश की गई लेकिन वह नहीं मिला.
संजय ने बताया कि 6 अप्रैल को दोपहर पापा को फोन करके राकेश ने बताया कि करण का खून कर दिया गया है. उसने बताया कि उन्होंने करण की लाश को बोरे में डालकर अनाथ आश्रम के पीछे खेतों में फेंक दिया है.
क्यों की करण की हत्या?
पुलिस की जांच में पता चला कि मृतक करण दीपक की नाबालिग बहन के साथ छेड़छाड़ करता था. कई बार समझाने पर भी वह नहीं माना. फिर दीपक ने गुस्से में राकेश के साथ मिलकर करण को मारने का प्लान बनाया. बुधवार को उसे खेड़ीकला मार्केट में पकड़ लिया और सुनसान इलाके में ले गए. इसके बाद करण को दोनों खूब मारा और उसकी हत्या कर दी. पुलिस ने दीपक और राकेश को गिरफ्तार कर लिया है. अब आगे की कार्रवाई की जा रही है.
सूटकेस में मिली थी महिला की लाश
कुछ दिन पहले खेड़ीपुल थाना क्षेत्र में मवई गांव के पास की झाड़ियों से एक महिला का सिरकटी लाश मिली थी. किसी ने हत्या करके शव को रेड सूटकेस में डालकर फेंक दिया था. उसकी उम्र करीब 25-30 के बीच बताई गई. पुलिस इस मामले की जांच में जुट गई. प्राथमिक जांच में पता चला कि मर्डर के बाद लाश को सुनसान जगह में लाकर फेंक दिया गया था.