पत्नी की फोटो सोशल मीडिया डालने पर हो गया बवाल! ससुराल वालों ने हाथ-पैर तोड़ कर बताया ये कारण

Sonipat News: सोनीपत में एक युवक को अपनी पत्नी के साथ की फोटो सोशल मीडिया पर शेयर करने पर ससुरालवालों ने बेरहमी से पीटा. पुलिस ने युवती के पिता, चाचा और अन्य 4-5 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है.;

( Image Source:  x )

Sonipat News: हरियाणा के सोनीपत से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां एक युवक को अपनी पत्नी के साथ की फोटो सोशल मीडिया पर शेयर करना भारी पड़ गया. कपल की लव मैरिज है लेकिन फोटो डालना लड़की के परिजन को पसंद नहीं आया और उन लोगों ने लड़के के हाथ-पैर तोड़ दिए.

सोनीपत के गन्नौर के निवासी कुणाल की उससे ससुरालवालों ने जमकर पिटाई की. उस पर धारदार हथियार से हमला किया, जिससे उसके दोनों हाथ-पैर टूट गए. घायल युवक का इलाज फिलहाल खानपुर पीजीआई में चल रहा है.

4 लोगों के खिलाफ केस दर्ज

कुणाल के पिता की शिकायत पर गन्नौर थाना पुलिस ने युवती के पिता, चाचा और अन्य 4-5 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है. इस घटना ने समाज में लव मैरिज के प्रति पारंपरिक सोच और परिवारों के बीच बढ़ते तनाव को उजागर किया है. पुलिस ने आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी शुरू कर दी है और जल्द ही उन्हें कोर्ट में पेश किया जाएगा.

क्या है मामला?

कुणाल ने पुलिस को बताया कि उसने पिछले साल दिल्ली की रोहिणी कोर्ट में कोमल नाम की युवती से लव मैरिज की थी. शादी के बाद कुछ समय तक वे साथ रहे, लेकिन बाद में युवती अचानक घर से चली गई. इसके बाद युवती ने कुणाल पर मारपीट का आरोप लगाते हुए उसके खिलाफ मामला दर्ज करवा दिया और 30,000 रुपये महीने खर्चे की मांग की, जबकि कुणाल की सैलरी सिर्फ 12,000 रुपये हैं. यह केस अभी भी कोर्ट में चल रहा है. मामले की अगली सुनवाई 25 अक्टूबर को होगी.

कोमल की कराई दूसरी शादी

कुणाल की पत्नी कोमल के परिजन ने उसकी दूसरी शादी यूपी के शामिल में करा दी. हाल ही में कुणाल ने कोमल के साथ अपनी कुछ तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर की थीं, जिसके कारण कोमल की नए ससुराल में उससे सवाल-जवाब हो रहे थे. इससे गुस्से में आकर उससे घरवालों ने कुणाल को बेरहमी से मारा.

कुणाल ने शिकायत में कहा कि 24 सितंबर को जब वह अपने गांव से लौट रहा था, तब रास्ते में मुझपर हमला किया गया. इसमें कोमल के पिता और चाचा शामिल थे. अब पुलिस मामले की जांच कर रही है.

Similar News