हॉर्न मारती रही हरियाणा रोडवेज की बस, फॉर्च्यूनर वाले ने नहीं दिया साइड; पिस्टल दिखाकर धमकाने का Video Viral
हरियाणा के सोनीपत हाईवे पर फॉर्च्यूनर में सवार नशे में धुत दिल्ली निवासी युवक मोहम्मद संजय खान ने रोडवेज बस को ओवरटेक कर हथियार लहराया और यात्रियों को कुचलने का प्रयास किया. ड्राइवर की सूझबूझ से बड़ा हादसा टला. कार से मिले पिस्तौल, शराब की बोतलें और वॉकी-टॉकी. आरोपी गिरफ्तार, जांच जारी.;
हरियाणा के सोनीपत जिले में हाईवे पर एक बेहद सनसनीखेज घटना सामने आई, जहां एक फॉर्च्यूनर चालक ने न केवल रोडवेज बस को रोकने की कोशिश की, बल्कि पिस्तौल लहराकर यात्रियों को जान से मारने की धमकी दी. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. यह घटना गोहाना-सोनीपत हाईवे के बादशाहपुर माच्छरी गांव के पास हुई. चालक की पहचान दिल्ली के बुराड़ी निवासी मोहम्मद संजय खान के रूप में हुई है, जिसे पुलिस ने मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया.
जींद से दिल्ली जा रही हरियाणा रोडवेज बस के चालक सियाराम ने बताया कि आरोपी कार को जानबूझकर बस के आगे लाकर रोक रहा था और बार-बार पिस्तौल लहराकर धमका रहा था. यात्रियों की सुरक्षा को देखते हुए चालक ने बस को किनारे किया और पुलिस को सूचना दी. आरोपी के वाहन से दो वॉकी-टॉकी, शराब की खाली बोतलें, नमकीन के रैपर और हथियार बरामद हुए.
यात्रियों को रौंदने की कोशिश
वायरल वीडियो में दिख रहा है कि जब बस चालक और यात्री कार चालक को पकड़ने के लिए उतरे, तो आरोपी ने कार को तेज़ी से भगा दिया. इसी दौरान एक महिला और एक बाइक सवार युवक उसकी चपेट में आने से बाल-बाल बचे. करीब तीन किलोमीटर आगे जाकर फॉर्च्यूनर डिवाइडर से टकराकर क्षतिग्रस्त हो गई. नशे में धुत संजय खान गाड़ी से उतरकर वहीं डिवाइडर पर लेट गया, जिससे राहगीरों ने पुलिस को सूचना दी.
जांच में सामने आए चौंकाने वाले तथ्य
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंच गई और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया. पुलिस ने बताया कि कार पर दिल्ली पुलिस का स्टिकर, लाल बत्ती और सायरन भी लगा हुआ था, जिससे यह अंदेशा और गहरा हो गया कि आरोपी किसी प्रभावशाली पृष्ठभूमि से है. हथियार के लाइसेंस की भी जांच की जा रही है.
मनोज तिवारी के साथ दिखे
इस घटना के बाद सोशल मीडिया पर एक और वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमें आरोपी मोहम्मद संजय खान दिल्ली के सांसद मनोज तिवारी को सम्मानित करता दिख रहा है. साथ ही वह सांसद के साथ दिल्ली की गलियों ने घूम रहा है. इस वीडियो के आने के बाद विपक्षी दलों ने सवाल उठाने शुरू कर दिए हैं.
बस चालक की सूझबूझ की तारीफ
रोडवेज चालक सियाराम की सतर्कता से एक बड़ी दुर्घटना टल गई. बस में सवार यात्रियों ने मोबाइल से घटना का वीडियो भी रिकॉर्ड किया, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो में पिस्तौल लहराते आरोपी और कार से बाहर बिखरे शराब व हथियार साफ नज़र आ रहे हैं. यह वीडियो ही आरोपी के खिलाफ FIR दर्ज करने में मददगार साबित हुआ.
हथियार निकला अवैध तो बढ़ेंगी मुश्किलें
पुलिस ने आरोपी के खिलाफ IPC की विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है. एसीपी जीत सिंह ने बताया कि यदि आरोपी का हथियार अवैध पाया गया तो शस्त्र अधिनियम के तहत भी कड़ी कार्रवाई होगी. फिलहाल आरोपी रिमांड पर है और उससे पूछताछ जारी है कि आखिर हथियार और पुलिस से जुड़े प्रतीकात्मक चिह्न उसके पास कहां से आए.