रिव्यू के बहाने दरिंदगी! 17 साल की नेशनल शूटिंग प्लेयर से यौन शोषण, हरियाणा में कोच पर POCSO केस दर्ज
पीड़िता के अनुसार, जब वह लॉबी में पहुंची तो कोच ने कहा कि यहां ज्यादा लोग हैं, इसलिए बेहतर चर्चा के लिए उसके कमरे में चलें. कोच ने उसे मजबूर किया और कमरे में ले जाकर उसके साथ यौन शोषण किया. इतना ही नहीं, कोच ने उसे धमकी भी दी कि अगर उसने यह बात किसी को बताई तो वह उसका खेल करियर पूरी तरह बर्बाद कर देगा.;
खेल की दुनिया को झकझोर कर रख देने वाली एक बहुत ही दुखद और शर्मनाक घटना सामने आई है. एक 17 साल की नाबालिग लड़की, जो नेशनल लेवल की निशानेबाज है, ने अपने ही कोच पर गंभीर यौन शोषण का आरोप लगाया है. इस लड़की ने बताया कि कोच ने पिछले महीने फरीदाबाद के एक होटल में उसके साथ यह घिनौना काम किया.
यह घटना 16 दिसंबर 2025 की है उस दिन यह लड़की दिल्ली के तुगलकाबाद में स्थित डॉक्टर करणी सिंह शूटिंग रेंज में एक नेशनल लेवल की शूटिंग प्रतियोगिता में हिस्सा ले रही थी. मैच खत्म होने के बाद कोच ने उसे अपने खेल के प्रदर्शन की समीक्षा करने का बहाना बनाकर फरीदाबाद के सूरजकुंड इलाके में स्थित एक होटल की लॉबी में बुलाया कोच उस होटल में ठहरा हुआ था.
होटल के कमरे में यौन शोषण
पीड़िता के अनुसार, जब वह लॉबी में पहुंची तो कोच ने कहा कि यहां ज्यादा लोग हैं, इसलिए बेहतर चर्चा के लिए उसके कमरे में चलें. कोच ने उसे मजबूर किया और कमरे में ले जाकर उसके साथ यौन शोषण किया. इतना ही नहीं, कोच ने उसे धमकी भी दी कि अगर उसने यह बात किसी को बताई तो वह उसका खेल करियर पूरी तरह बर्बाद कर देगा और उसके परिवार को भी नुकसान पहुंचाएगा. इस धमकी से डरकर लड़की काफी दिनों तक चुप रही, लेकिन आखिरकार उसने अपनी मां को सब कुछ बता दिया.
पीड़िता की मां ने की शिकायत
पीड़िता की मां की शिकायत पर फरीदाबाद पुलिस ने तुरंत कार्रवाई की. मंगलवार को महिला पुलिस थाने (एनआईटी फरीदाबाद) में मामला दर्ज किया गया. चूंकि घटना के समय लड़की नाबालिग थी, इसलिए पुलिस ने आरोपी कोच के खिलाफ पॉक्सो एक्ट (बच्चों का यौन अपराधों से संरक्षण अधिनियम) की धारा 6 और भारतीय न्याय संहिता की धारा 351(2) के तहत केस दर्ज किया है. ये दोनों धाराएं बहुत गंभीर अपराधों के लिए हैं.
खंगाले जा रहे है सीसीटीवी कैमरे
पुलिस अब पूरी गंभीरता से जांच कर रही है. होटल के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज को खंगाला जा रहा है ताकि सच्चाई सामने आ सके. होटल के कर्मचारियों और वहां मौजूद अन्य लोगों के बयान लिए जा रहे हैं. साथ ही, कॉल रिकॉर्ड्स और अन्य डिजिटल सबूतों को भी सुरक्षित रखा जा रहा है। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा कि आरोप बहुत गंभीर हैं, इसलिए सभी नियमों का पालन करते हुए जांच की जा रही है। सभी सबूतों को ध्यान से बचाया जा रहा है और जल्द ही आरोपी कोच से पूछताछ की जाएगी.