'पापा पुलिस में है देख लेंगे', नाबालिग ने चलती कार में किया खतरनाक स्टंट, Video Viral
हरियाणा से एक किशोर का वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वह महिंद्रा थार की छत पर बैठा हुआ है. यह वाहन एक बिजी रोड पर तेजी से चल रहा था और किशोर अपने पुलिसकर्मी पिता के बारे में दावा करता है कि पापा देख लेंगे. यह वीडियो बहुत सी आलोचनाओं का सामना कर रहा है. लोग तरह-तरह के कमेंट्स कर रहे हैं.;
सोशल मीडिया पर आए दिन न जाने कितने वीडियो वायरल होते रहते हैं. हाल में भी एक वीडियो वायरल हो रहा है, इस बार यह वीडियो एक किशोर का है, जिसने अपने जीवन को दांव पर लगाते हुए चलती कार की छत पर बैठकर न केवल अपनी जान, बल्कि दूसरों की सेफटी को भी खतरे में डाल दिया. इस वीडियो को लेकर सोशल मीडिया पर जमकर बहस हो रही है और हर कोई हैरान है कि आखिर यह बच्चा ऐसा क्यों कर रहा है.
यह वीडियो हरियाणा के एक किशोर रक्षित का है, जो महिंद्रा थार की छत पर बैठा हुआ है. यह वाहन एक बिजी रोड पर तेजी से चल रहा था और किशोर अपने पुलिसकर्मी पिता के बारे में दावा करता है कि वह उसकी सुरक्षा करेंगे. वीडियो में लिखा हुआ है कि, "तू मार, मैं देख लूंगा; ये कहने वाले पापा हैं मेरे." इस वीडियो को उसने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर पोस्ट किया, जिसे अब तक चार मिलियन से ज्यादा बार देखा जा चुका है. वीडियो के वायरल होते ही इसे लेकर जबरदस्त आलोचनाएं हुईं, क्योंकि इससे ये पता चलता है कि आज-कल लोग पुलिस की वर्दी का गलत फायदा उठाने की कोशिश कर रहे हैं.
रक्षित का यह वीडियो क्या उसके लिए सही है?
रक्षित ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर ऐसे कई वीडियो पोस्ट किए हैं, जिसमें वह साहसिक और खतरनाक स्टंट करते हुए नजर आता है. इनमें से एक वीडियो को उसके प्रोफाइल पर पिन किया गया है, जिसे अब तक 36 मिलियन से ज्यादा बार देखा जा चुका है. इन वीडियो को देखकर ऐसा लगता है कि रक्षित और उसके जैसे अन्य किशोर लापरवाही से ऐसे खतरनाक स्टंट्स को करते हैं, जिनसे उनके जीवन और दूसरों की जान भी खतरे में पड़ सकती है.
हालांकि, रक्षित के फॉलोवर्स की संख्या में भी इजाफा हुआ है, लेकिन इस तरह के स्टंट्स सोशल मीडिया पर खतरनाक मैसेज दे रहे हैं. लोग ये मानते हैं कि इस तरह के वीडियो ना केवल किशोरों के लिए खतरे का कारण बन सकते हैं, बल्कि सड़क पर चल रहे अन्य लोगों की भी जान जोखिम में डाल सकते हैं.
सोशल मीडिया पर बढ़ी आलोचना
जैसे ही यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, पुणे के एक उद्यमी चिराग बड़जात्या ने इसे शेयर करते हुए अपनी चिंता व्यक्त की. उन्होंने कहा, "हरियाणा में क्या हो रहा है? एक बच्चा थार पर बैठा है (जाहिर है) और कह रहा है कि उसके पिता जो एक पुलिसकर्मी हैं, उसे बचाएंगे? उसे किससे बचाएंगे? अब समय आ गया है कि महिंद्रा को ऐसे लोगों और कारों को जब्त करना शुरू कर देना चाहिए."
चिराग की इस पोस्ट ने सोशल मीडिया पर जमकर बहस छेड़ दी. कई यूज़र्स ने रक्षित के इस लापरवाह व्यवहार की निंदा की और यह कहा कि इस तरह के स्टंट बच्चों और युवाओं को गलत संदेश दे सकते हैं. एक यूज़र ने लिखा, "यह बहुत खतरनाक है, न केवल बच्चे के लिए, बल्कि सड़क पर चल रहे सभी लोगों के लिए." वहीं, दूसरे यूज़र ने कहा, "यह गैरजिम्मेदाराना है और एक खतरनाक संदेश देता है. एक अन्य यूज़र ने यह भी कहा, "कानून और सुरक्षा के प्रति जिम्मेदारी और सम्मान की कमी वाला वीडियो हटा दिया जाना चाहिए."