3 साल से थी पति से दूर, नाजायज रिश्‍ते से पैदा हुआ बेटा तो महिला ने उतारा मौत के घाट, सास ने ऐसे खोली पोल

पुलिस जांच में सामने आया कि महिला ने रात के समय घर पर ही बच्चे को जन्म दिया और इसमें दो अन्य महिलाओं ने उसकी मदद की. वे महिलाएं सुबह होने से पहले ही वहां से चली गईं. महिला ने नवजात के रोने की आवाज को दबाने के लिए उसके मुंह में राख भर दी और फिर दुपट्टे से उसका गला घोंट दिया.;

( Image Source:  Meta AI: Representative Image )
Edited By :  हेमा पंत
Updated On : 31 Oct 2025 6:33 PM IST

11 जून की सुबह हरियाणा के कैथल जिले के एक गांव में घर के पास बने मवेशियों के बाड़े में एक स्कूल बैग में लिपटा हुआ नवजात शिशु का शव मिला. यह वही बच्चा था, जिसे कुछ घंटे पहले जन्म दिया गया था और फिर हमेशा के लिए मौत की गोद में सुला दिया गया.

हत्या का आरोप 29 साल की महिला पर है, जो पिछले तीन सालों से अपने ससुराल में अकेले रह रही थी. उसका पति 2015 से पुर्तगाल में काम कर रहा है और तीन सालों से घर नहीं आया. महिला पर एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर का शक है, जिसके कारण उसने अपने बच्चे को मौत के घाट उतारा.

रात में डिलीवरी, सुबह मौत का खुलासा

पुलिस जांच में सामने आया कि महिला ने रात के समय घर पर ही बच्चे को जन्म दिया और इसमें दो अन्य महिलाओं ने उसकी मदद की. वे महिलाएं सुबह होने से पहले ही वहां से चली गईं. महिला ने नवजात के रोने की आवाज को दबाने के लिए उसके मुंह में राख भर दी और फिर दुपट्टे से उसका गला घोंट दिया.

सास की शिकायत से टूटी चुप्पी

यह मामला तब सामने आया जब महिला की सास ने 11 जून को पुलिस में शिकायत दर्ज कराई. महिला की सास को तब शक हुआ जब उन्होंने बहू का उभरा हुआ पेट देखा. सास ने जब इस बारे में सवाल किया तो बहू ने कहा कि उसके पेट में पानी भर गया है. इसलिए सास ने इस अबॉर्शन की खबर पुलिस को दी. शिकायत के अगले दिन, जब पुलिस ने घर की तलाशी ली, तो बाड़े में स्कूल बैग के भीतर लिपटा हुआ नवजात का शव बरामद हुआ.

कानूनी कार्रवाई और जांच की दिशा

महिला के खिलाफ हत्या और सबूत नष्ट करने के आरोप में FIR दर्ज की गई है. बच्चे के डीएनए सैंपल भी लिए गए हैं, ताकि यह पता लगाया जा सके कि उसका असली पिता कौन है. पुलिस उन दो महिलाओं की भी तलाश कर रही है, जिन्होंने महिला की डिलीवरी में मदद की थी.

Similar News