हरियाणा सरकार को किस बात का डर? IPS वाई. पूरन कुमार पर बवाल के बीच DGP शत्रुजीत कपूर को भेजा गया छुट्टी पर
Y Puran Kumar: हरियाणा में वरिष्ठ IPS अधिकारी वाय. पूरन कुमार की आत्महत्या को लेकर तनाव बढ़ता जा रहा है. इस बीच सोमवार को सरकार ने DGP शत्रुजीत कपूर को छुट्टी पर भेज दिया. अभी पूरन का पोस्टमार्टम नहीं हुआ है. उनकी पत्नी आईएएस अधिकारी अमनीत पी कुमार ने इससे इनकार कर दिया.;
Y Puran Kumar: हाल में हरियाणा के सीनियर IPS अधिकारी वाय. पूरन कुमार ने चंडीगढ़ में अपने घर पर आत्महत्या कर ली थी. इस मामले में कई पुलिस अधिकारियों के खिलाफ केस दर्ज किया गया, जिसमें DGP शत्रुजीत कपूर पर भी गंभीर आरोप लगाए. राज्य में बढ़ते तनाव के बाद सोमवार की रात कपूर को छुट्टी पर भेज दिया गया है.
हरियाणा सरकार ने रोहतक के SP नरेंद्र बिजारणिया को भी पहले ही ट्रांसफर कर दिया था. पूरन ने सुसाइड नोट में अधिकारियों पर जातिगत उत्पीड़न और मानसिक प्रताड़ना का आरोप लगाया था. शत्रुजीत कपूर कितने दिन छुट्टी पर रहेंगे इसके बारे में अभी बताया नहीं गया है.
शत्रुजीत कपूर को मिली छुट्टी
इस मामले पर हरियाणा के सीएम के मीडिया सलाहकार राजीव जेटली ने इस बारे में जानकारी दी. उन्होंने बताया कि डीजीपी को छुट्टी पर भेज दिया गया है. हरियाणा में बढ़ते तनाव के बाद यह फैसला लिया गया है. बता दें कि अभी पूरन का पोस्टमार्टम नहीं हुआ है. उनकी पत्नी आईएएस अधिकारी अमनीत पी कुमार ने इससे इनकार कर दिया. उन्होंने कहा कि सुसाइ़ड नोट में लिखे नामों के खिलाफ पहले कार्रवाई की जाए.
गंभीर धाराओं में केस दर्ज
चंडीगढ़ पुलिस ने इस मामले में SC/ST अधिनियम के तहत FIR दर्ज की है और एक विशेष जांच टीम बनाई है. इस टीम ने कहा है कि पोस्टमॉर्टम तब तक आगे नहीं बढ़ेगा जब तक कि परिवार की सहमति न हो. पूरन केस पर दलित संगठनों ने हरियाणा सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया. उन्होंने कहा कि आरोपियों के खिलाफ तुरंत कार्रवाई की जाए.
विपक्ष ने सरकार पर बोला हमला
विपक्षी नेता भी परिवार से मिलने और न्याय की मांग करने लगे हैं. वहीं सरकार ने कहा है कि कोई बख्शा नहीं जाएगा. कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने इस घटना की निंदा की. राहुल गांधी मंगलवार 14 अक्टूबर को पूरन के परिवार से मिलने वाले हैं. वहीं तेलंगाना के डिप्टी सीएम भट्टि विक्रमारका और सीएम ए. रेवंत रेड्डी ने चंडीगढ़ में पूरन कुमार के परिवार से मिलकर संवेदना व्यक्त की.
भट्टि विक्रमारका ने भाजपा शासन की आलोचना करते हुए जातिगत भेदभाव के खिलाफ कार्रवाई की मांग की. कांग्रेस ने अपने ऑफिशियल X हैंडल पर लिखा, नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी कल चंडीगढ़ जाकर दिवंगत वाई पूरन कुमार (आईपीएस) के परिवार के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करेंगे.