व्यूज के चक्कर में जान दांव पर! 282 फुट ऊंचे हिसार के जिंदल टावर पर मौत से खेला युवक, खतरनाक स्टंट का वीडियो देख कांप उठे लोग
हिसार के 282 फुट ऊंचे ओपी जिंदल टावर पर राजस्थान के युवक मोनू ने बिना सुरक्षा खतरनाक स्टंट कर वीडियो बनाया, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. वीडियो सामने आने के बाद पुलिस ने युवक को हिरासत में लिया और सख्त चेतावनी देकर छोड़ दिया. यह घटना सोशल मीडिया पर वायरल होने की खतरनाक सनक को उजागर करती है.;
हिसार के जिंदल टॉवर पर खतरनाक स्टंट करते युवक का वीडियो वायरल
(Image Source: x/@SurajKrBauddh/Sora AI )Hisar Jindal Tower stunt viral video: सोशल मीडिया पर वायरल होने की सनक एक बार फिर जानलेवा साबित होते-होते रह गई. हरियाणा के हिसार में स्थित 282 फुट ऊंचे ओपी जिंदल टावर पर एक युवक ने बिना किसी सुरक्षा उपकरण के खतरनाक स्टंट कर सभी को दहशत में डाल दिया. यह वीडियो सामने आते ही सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया, जिसके बाद पुलिस हरकत में आई.
जानकारी के मुताबिक, यह घटना 18–19 जनवरी 2026 की बताई जा रही है. स्टंट करने वाला युवक मोनू राजस्थान के हनुमानगढ़ जिले का रहने वाला है. वायरल वीडियो में मोनू टावर की सबसे ऊपरी मंज़िल पर कभी हाथों से लटकता, कभी पैरों के बल उल्टा खड़ा होता और कभी बीयर की बोतलों पर हेडस्टैंड करता दिखाई देता है. जरा-सी चूक उसकी जान ले सकती थी.
न तो सेफ्टी बेल्ट है और न ही कोई अन्य सुरक्षा इंतजाम
वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि युवक के पास न तो सेफ्टी बेल्ट है और न ही कोई अन्य सुरक्षा इंतजाम. नीचे सैकड़ों फुट की ऊंचाई और ऊपर सोशल मीडिया पर वायरल होने की चाह... इसी खतरनाक जुनून ने उसे मौत के मुंह तक पहुंचा दिया.
सुरक्षा गार्ड ने युवक को पकड़कर पुलिस को दी सूचना
वीडियो वायरल होने के बाद ओपी जिंदल टावर के सुरक्षा गार्ड्स ने युवक को पकड़ लिया और तुरंत पुलिस को सूचना दी. पुलिस ने युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ की और भविष्य में इस तरह के स्टंट न करने की सख्त चेतावनी दी. हालांकि, इस मामले में कोई औपचारिक केस दर्ज नहीं किया गया और चेतावनी देकर युवक को छोड़ दिया गया.
लाइक्स और व्यूज़ के लिए अपनी जान जोखिम में डालना खतरनाक उदाहरण
इस घटना ने एक बार फिर सोशल मीडिया पर वायरल होने की होड़ पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं. विशेषज्ञों और आम लोगों का कहना है कि कुछ लाइक्स और व्यूज़ के लिए अपनी जान जोखिम में डालना न केवल गैर-जिम्मेदाराना है, बल्कि दूसरों के लिए भी खतरनाक उदाहरण बन सकता है.