हाथ में हथकड़ी और स्कर्ट पहनाकर बाजार में बदमाश को लेकर निकली पुलिस, VIDEO वायरल
हरियाणा पुलिस की कार्रवाई की तारीफ हो रही है. दरअसल रेवाड़ी में एक बदमाश जो दुकानदारों को रंगदारी मांग कर डराता धमकाता था. पुलिस ने इसी बदमाश को गिरफ्तार कर सबक सिखाया है. पुलिस ने उस बदमाश को भरे बाजार में स्कर्ट पहनाकर बाजार में घुमाया. इसका एक वीडियो भी सामने आया जो इस समय तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. पुलिस की इसी कार्रवाई से दुकानदार खुश हैं और जमकर तारीफ कर रहे हैं.;
हरियाणा पुलिस ने रेवाड़ी में एक बदमाश को स्कर्ट पहनाई इतना ही नहीं इसी स्कर्ट में उसे पूरे बाजार में घुमाया गया. इस दौरान किसी ने उस बदमाश का वीडियो रिकॉर्ड कर लिया और उसे सोशल मीडिया पर पोस्ट कर डाला. बदमाश का स्कर्ट में घूमते हुए का वीडियो इस समय तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. आइए जानते हैं कि बदमाश ने ऐसा क्या किया जो पुलिस को ये तरीका आजमाना पड़ा.
पुलिस की कार्रवाई पर दकानदारों ने की तारीफ
दरअसल आरोप है कि रोहित उर्फ कालियां बाजार में दुकानदारों को रंगदारी के नाम पर डराने-धमकाने का काम करता था. पुलिस ने उसे सबक सिखाया. यह तरीका दुकानदारों को काफी पसंद आया. अधिकारियों ने भरे बाजार में उसकी परेड करवाई. अधिकारियों का कहना है कि इस बदमाश ने 10 लाख रुपये की रंगदारी दुकानदारों से मांगी थी. जानकारी के अनुसार जिस व्यक्ति से रंगदारी की मांग की उसने कालियां के खिलाफ थाने में केस दर्ज करवाया. जिसके बाद पुलिस ने कार्रवाई की. गुरुवार को आरोपी की गिरफ्तारी हुई और उसे बाजार में घुमाकर परेड निकलवाई गई.
आदतन अपराधी नहीं सुधरी आदत
वहीं हाल ही में कालियां 12 साल की जेल में सजा काटकर बाहर आया था. लेकिन बाहर आकर भी सुधरा नहीं और एक बार फिर से बदमाशी करना शुरू कर दिया. जब पुलिस को दोबारा उसके खिलाफ शिकायत मिली तो क्राइम ब्रांच थाने के अधिकारी ने आरोपी को हथकड़ी लगाई और स्कर्ट पहनाकर निकल गए. अधिकारी ने उसे पुरानी सब्जी मंडी से होते हुए मेन बाजार मोती चौक तक ले गए और पैदल घुमाया. सोशल मीडिया पर जब ये वीडियो सामने आया जो इस समय तेजी से वायरल भी हो रहा है.
पहले भी चोरों को सबक सिखा चुकी पुलिस
आपको बता दें कि यह पहली बार नहीं जब हरियाणा पुलिस ने इस तरह की कार्रवाई की हो. इससे पहले भी 17 फरवरी को दुकानके सामने से चोरों द्वारा चोरी की गई थी. चोरी करने के आरोप में पुलिस ने 3 चोरों को गिरफ्तार किया था. जिसके बाद इसी तरह की परेड निकाली गई थी. इस कार्रवाई के पीछे का मकसद व्यापारियों में पैदा होने वाले डर को खत्म करना और उनका गुस्सा शांत करना था.