बकाया पैसे मांगने पर हुआ जानलेवा हमला, पेट्रोल डालकर शख्‍स को जिंदा जलाने की कोशिश; चाचा पर आरोप

हरियाणा के नौल्था गांव में एक युवक पर पेट्रोल डालकर जिंदा जलाने की कोशिश की गई. मामला रविवार देर शाम का है जब चार लोगों ने युवक के घर में घुसकर उसपर पेट्रोल फेंका और आग लगा दी. घायल युवक धर्मेंद्र ने आरोप लगाया है कि यह हमला उसके चाचा बलवान और उनके परिवार के सदस्यों ने 1500 रुपये को लेकर किया है.;

Edited By :  कुसुम शर्मा
Updated On : 13 Jan 2025 5:00 PM IST

हरियाणा में पानीपत के नौल्था गांव में एक युवक पर पेट्रोल डालकर जिंदा जलाने की कोशिश की गई. मामला रविवार देर शाम का है जब चार लोगों ने युवक के घर में घुसकर उसपर पेट्रोल फेंका और आग लगा दी. घायल युवक धर्मेंद्र ने आरोप लगाया है कि यह हमला उसके चाचा बलवान और उनके परिवार के सदस्यों ने 1500 रुपये को लेकर किया है.

घायल धर्मेंद्र ने अस्पताल में बताया कि वह पहले अपने चाचा बलवान के साथ एक पोल्ट्री फार्म पर काम करता था, जहां उसके चाचा के पास मजदूरी के 1500 रुपये बकाया थे. कई बार रुपये मांगने पर भी चाचा ने पैसे नहीं दिए. रविवार को चार लोग अचानक उसके घर में घुसे, पेट्रोल से भरी पॉलीथिन फेंकी और आग लगाकर फरार हो गए.

युवक की चीख सुनकर मां ने बुझाई आग

धर्मेंद्र की चीख-पुकार सुनकर उसकी मां मौके पर पहुंची और किसी तरह आग बुझाई. इसके बाद परिवार के अन्य सदस्य भी वहां पहुंचे और उसे गंभीर हालत में पानीपत के सिविल अस्पताल में भर्ती कराया.

मामले की जांच में जुटी पुलिस

घटना की जानकारी देते हुए इसराना थाना प्रभारी विनोद कुमार ने बताया कि घायल युवक धर्मेंद्र का बयान दर्ज किया गया है. और उसी आधार पर आगे की कार्रवाई होगी. वहीं धर्मेंद्र के पिता ने बताया कि रुपये के लेनदेन की पूरी जानकारी उन्हें नहीं है और इस बारे में सिर्फ धर्मेंद्र ही पूरी बात बता सकता है.

परिवार में तनाव का माहौल

घटना के बाद से धर्मेंद्र के परिवार में दहशत का माहौल है. पुलिस मामले की जांच कर रही है और आरोपियों की तलाश जारी है. बता दें कि इस घटना ने गांव में सनसनी फैला दी है. धर्मेंद्र के परिवार ने प्रशासन से न्याय की गुहार लगाई है और आरोपियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग की है. पुलिस ने आश्वासन दिया है कि जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

Similar News