Jhajjar Ration Scam: कार्ड धारकों को राशन की जगह पैसे दे रहा डिपो होल्डर, मीडिया के सामने पोल खुली तो विभाग ने शुरू की जांच

हरियाणा के झज्जर जिले के वार्ड नंबर-10 में राशन डिपो पर बड़ा घोटाला सामने आया है. आरोप है कि डिपो होल्डर सुनील कुमार ने गरीब कार्ड धारकों को सरकार द्वारा भेजे गए गेहूं की जगह ₹15 प्रति किलो कैश देकर उनके अंगूठे लगवा लिए. शिकायतकर्ताओं, जिनमें महिलाएं भी शामिल हैं, ने बताया कि वह लंबे समय से उनके साथ अभद्र व्यवहार करता रहा है. इस मामले की शिकायत वार्ड पार्षद तक पहुंची और अब खाद्य आपूर्ति विभाग ने जांच शुरू कर दी है.;

( Image Source:  Sora )
Edited By :  अच्‍युत कुमार द्विवेदी
Updated On : 1 Sept 2025 11:21 PM IST

]hajjar Ration Depot Scam: हरियाणा के झज्जर जिले में वार्ड नंबर-10 स्थित राशन डिपो पर बड़ा घोटाला सामने आया है. आरोप है कि डिपो होल्डर सुनील कुमार ने सरकार से आए गरीबों के हक के गेहूं का वितरण करने की बजाय उसे खुर्द-बुर्द करने की योजना बनाई.

स्थानीय कार्डधारकों का कहना है कि उन्हें निर्धारित राशन न देकर 15 रुपए प्रति किलो के हिसाब से नगद पैसे थमा दिए गए और साथ ही उनसे मशीन पर अंगूठे के निशान भी ले लिए गए. इस मामले में एक दर्जन से अधिक राशनकार्ड धारकों ने मीडिया के सामने खुलकर शिकायत की है और डिपो होल्डर के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग उठाई है.

'डिपो होल्डर कार्ड धारकों से अभद्र व्यवहार करता है'

शिकायत करने वालों में महिलाएं भी शामिल हैं. लोगों ने आरोप लगाया कि डिपो होल्डर कार्ड धारकों से अभद्र व्यवहार करता है. इस बार उसने खुलेआम राशन की जगह नकद देकर धोखाधड़ी की है.

'लंबे समय से मिल रही शिकायतें'

मामले की जानकारी मिलने पर वार्ड पार्षद के पति कमली सैनी भी मौके पर पहुंचे. उन्होंने बताया कि लंबे समय से डिपो होल्डर के खिलाफ इस तरह की शिकायतें मिल रही हैं. अब कार्डधारकों के सामूहिक आरोपों ने मामले को और गंभीर बना दिया है.

'डिपो पर राशन की जगह पैसे देने का कोई आदेश नहीं है'

खाद्य आपूर्ति विभाग के इंस्पेक्टर अजय राठी ने कहा कि सरकार की ओर से किसी भी डिपो पर राशन की जगह पैसे देने का कोई आदेश नहीं है. केवल गेहूं वितरण का ही नियम है. उन्होंने स्वीकार किया कि मामला उनके संज्ञान में आया है और जांच की जा रही है. यदि आरोप सही साबित होते हैं तो डिपो होल्डर के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.

Similar News