इंस्टाग्राम और लोगों के ताने से परेशान होकर मारी बेटी को गोली...254 पन्नों की चार्जशीट में राधिका के पिता का कबूलनामा

गुरुग्राम में टेनिस खिलाड़ी राधिका यादव की हत्या ने पूरे राज्य को हिला कर रख दिया है. पुलिस ने इस केस में 254 पन्नों की चार्जशीट अदालत में पेश की है, जिसमें राधिका के पिता दीपक यादव का कबूलनामा शामिल है. चार्जशीट के अनुसार, पिता ने इंस्टाग्राम अकाउंट डिलीट करने और गांववालों के तानों से तंग होकर यह खौफनाक कदम उठाया.;

( Image Source:  X-@TARUNspeakss )
Edited By :  हेमा पंत
Updated On : 19 Oct 2025 4:00 PM IST

हरियाणा के गुरुग्राम में टेनिस खिलाड़ी राधिका यादव (25) की हत्या का मामला फिर से सुर्खियों में है. गुरुग्राम पुलिस ने इस केस में 254 पन्नों की चार्जशीट अदालत में पेश की है, जिसमें हत्या के पीछे के कारणों और घटनाक्रम का पूरा खुलासा किया गया है.

जांच के दौरान दर्ज किए गए 35 गवाहों के बयान और घटनास्थल की जानकारी से अब मामला और साफ हुआ है. इस दुखद घटना ने खेल जगत और समाज दोनों को हिला कर रख दिया है.

चार्जशीट में पिता को बताया आरोपी

पुलिस द्वारा दाखिल की गई 254 पन्नों की चार्जशीट अब इस केस का पूरा सच बयां करती है. जिसमें बताया गया कि पिता दीपक यादव ने यह कदम इसलिए उठाया क्योंकि गांव में लोग उसे ताने देते थे कि वह बेटी की कमाई पर जी रहा है. कोई राधिका के कैरेक्टर पर सवाल उठाता, तो कोई उसके कोचिंग क्लास में जाने पर तंज कसता. इन तानों ने दीपक के भीतर धीरे-धीरे एक ज़हर घोल दिया. वह खुद को लाचार पिता और समाज में बेजान सम्मान का प्रतीक समझने लगा और इस मानसिकता की परिणति उस सुबह की तीन गोलियों में हुई, जिन्होंने राधिका की मुस्कराहट, सपने और जिंदगी एक साथ खत्म कर दिए.

इंस्टाग्राम डिलीट करने की कही बात

चार्जशीट के मुताबिक, पिता-बेटी के बीच तनाव था. दीपक अक्सर राधिका को घर से बाहर निकलने और कोचिंग देने से रोकता था. दीपक ने पुलिस के सामने कबूल किया कि उसने राधिका से इंस्टाग्राम अकाउंट डिलीट करने को भी कहा था. 

पुलिस की पड़ताल

गुरुग्राम पुलिस ने इस केस में कुल 35 लोगों के बयान दर्ज किए हैं. इनमें परिवार के सदस्य, पड़ोसी और राधिका के कोच शामिल हैं. पुलिस ने आरोपी दीपक यादव को घटनास्थल से ही गिरफ्तार कर लिया था. वारदात में इस्तेमाल रिवॉल्वर भी बरामद कर ली गई. अब चार्जशीट कोर्ट में दाखिल है, और उस पर न्यायिक निर्णय का इंतजार है.

क्या है मामला?

दरअसल टेनिस खिलाड़ी राधिका यादव को उसी के पिता ने गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया था. वारदात में इस्तेमाल रिवॉल्वर भी बरामद कर ली गई. अब चार्जशीट कोर्ट में दाखिल है, और उस पर न्यायिक निर्णय का इंतजार है.


Similar News