बेटी की कमाई खाता है... राधिका यादव के बौखलाए बाप ने बताई बेटी के हत्या की हैरान कर देने वाली वजहें- पढ़ें Top Updates

Radhika Yadav News: गुरुग्राम सेक्टर-57 में टेनिस खिलाड़ी राधिका यादव को उनके पिता दीपक यादव ने मार डाला. गांव के कुछ लोग ताने मारते थे कि वह अपनी बेटी की कमाई पर निर्भर है और राधिका के कैरेक्टर पर सवाल उठाते थे. इसलिए गुस्से में बेटी को मार दिया.;

( Image Source:  @Politics69_ )
Edited By :  निशा श्रीवास्तव
Updated On : 11 July 2025 12:39 PM IST

Radhika Yadav News: हरियाणा के गुरुग्राम सेक्टर-57 में रहने वाली 25 साल की नेशनल टेनिस खिलाड़ी राधिका यादव की हत्या कर दी गई. उनकी जान लेने वाला कोई और नहीं बल्कि उनके पिता दीपक यादव हैं. इस घटना का खुलासा होते ही इलाके में हड़कंप मच गया. हर कोई सोचने पर मजबूर हो गया कि आखिर एक बाप अपनी ही बेटी को कैसे मार सकता है.

आरोपी पिता ने राधिका पर गोली चलाई और उसे मार डाला. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और दीपक के खिलाफ मामला दर्ज किया. पुलिस के मुताबिक, राधिका रसोई में खाना बना तभी दीपक ने लाइसेंसी 32 बोर रिवॉल्वर से तीन गोलियां चलाईं थी. अब इस मामले में कई बड़े खुलासे हुए हैं.

बेटी को क्यों मारा?

पुलिस ने आरोपी दीपक यादव को गिरफ्तार कर लिया है. पूछताछ में उसने बेटी राधिका को मारने की वजह बताई है. उसने कहा कि गांव के कुछ लोग ताने मारते थे कि वह अपनी बेटी की कमाई पर निर्भर है और राधिका के कैरेक्टर पर सवाल उठाते थे. दीपक राधिका की रील्स बनाने के आदत से भी नाराज था.

दीपक ने कहा कि मैंने राधिका से बार‑बार अकादमी बंद करने को कहा था, लेकिन उसने ऐसा करने से इनकार कर दिया था. गोली चलने की आवाज सुनकर खून से सना राधिका रसोई में पड़ी मिली. उसका चाचा कुलदीप और परिजनों ने उसे एशिया मरिंगो अस्पताल पहुंचाया, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

विवाद की जड़ टेनिस अकादमी

राधिका देश की उभरती हुई टेनिस खिलाड़ी थीं और कई टूर्नामेंट जीत चुकी थीं. उसने अपनी खुद की टेनिस अकादमी तक खोली. यही बाद पिता को अच्छी नहीं लगी क्योंकि गांव वाले पहले से उसे ताना मारते थे अब और बोलेंगे. अकादमी में राधिका बच्चों को कोचिंग देती थीं. इसकी वजह से पिता-अकादमी विवाद की जड़ बना और यह हत्या का कारण बन गया.

घर से मिली ये चीजें

पुलिस ने दीपक के घर से लाइसेंसी रिवॉल्वर जब्त किया गया, जिसमें पांच खाली कारतूस और एक ताजा कारतूस मिली. गुरुग्राम पुलिस ने BNS की धारा 103(1) समेत अन्य धाराओं में केस दर्ज किया है और अब जांच की जा रही है. घटना के समय घर में केवल दीपक, राधिका और उसकी मां मंजू यादव मौजूद थे, जबकि भाई धीरज ऑफिस में था.

राधिका के चाचा का बयान

मृतक राधिका के चाचा ने पुलिस को अहम जानकारी दी. उन्होंने कहा कि मैंने और मेरा बेटा पीयूष जब गोली की आवाज सुनकर ऊपर पहुंचे तो राधिका को जमीन पर खून में लथपथ पाया. वहीं मां मंजू यादव का कहना है कि वह बुखार के कारण कमरे में लेट रही थीं और सिर्फ गोली की आवाज सुनी.

उन्हें दीपक और राधिका के बीच कोई गंभीर झगड़ा दिखाई नहीं देता था. बता दें कि दीपक में पूछताछ के दौरान ही अपना गुनाह कबूल कर लिया था. फिलहाल पुलिस घटनास्थल से मिले खून के निशान, फिंगर प्रिंट और अन्य सबूतों के आधार पर जांच कर रही है.

Similar News