कौन थीं राधिका यादव, जिन्हें पिता ने गोली मारकर उतारा मौत के घाट? जानें किस बात की थी नाराजगी
गुरुग्राम के सेक्टर 57 में 25 वर्षीय स्टेट-लेवल टेनिस खिलाड़ी राधिका यादव की उनके पिता ने गोली मारकर हत्या कर दी. बताया गया कि सोशल मीडिया पर एक रील को लेकर घर में विवाद हुआ, जिससे गुस्साए पिता ने अपनी लाइसेंसी रिवॉल्वर से राधिका पर तीन गोलियां दागीं. राधिका को गंभीर हालत में अस्पताल ले जाया गया, लेकिन इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. पुलिस ने घटनास्थल से हथियार बरामद कर लिया है. जांच जारी है. राधिका ITF डबल्स में 113वीं रैंकिंग वाली खिलाड़ी थीं.

Who was Radhika Yadav: हरियाणा के गुरुग्राम से एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है, जहां 25 वर्षीय राज्य स्तरीय टेनिस खिलाड़ी राधिका यादव की कथित तौर पर उनके ही पिता ने गोली मारकर हत्या कर दी. यह घटना गुरुवार सुबह करीब 10:30 बजे सेक्टर 57 स्थित उनके परिवारिक आवास की पहली मंजिल पर हुई.
पुलिस की प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, राधिका और उनके पिता के बीच एक वीडियो रील को लेकर कहासुनी हो गई थी, जिसे राधिका ने सोशल मीडिया के लिए शूट किया था. इस विवाद के दौरान पिता ने अपना लाइसेंसी रिवॉल्वर निकाला और उस पर तीन गोलियां दाग दीं. राधिका को गंभीर हालत में एक निजी अस्पताल ले जाया गया, लेकिन इलाज के दौरान उन्होंने दम तोड़ दिया.
सोशल मीडिया पर डाले गए पोस्ट को लेकर हुआ बवाल
गुरुग्राम पुलिस के जनसंपर्क अधिकारी संदीप कुमार ने बताया कि शुरुआती जांच में यह सामने आया है कि सोशल मीडिया पर डाले गए एक पोस्ट को लेकर घर में तनाव हुआ था. "पिता ने गुस्से में आकर गोली चला दी. जिस हथियार का इस्तेमाल किया गया, वह लाइसेंसी रिवॉल्वर है और उसे बरामद कर लिया गया है."
सेक्टर 56 पुलिस थाना प्रभारी राजेंद्र कुमार ने बताया कि अस्पताल से पुलिस को गोली लगने की सूचना मिली थी.जब हम मौके पर पहुंचे, तब तक युवती की मृत्यु हो चुकी थी. परिवार के सदस्यों ने बताया कि राधिका के पिता ने ही गोली चलाई थी."
कौन थीं राधिका यादव?
वेबसाइट tenniskhelo.com के अनुसार, राधिका यादव एक उभरती हुई टेनिस खिलाड़ी थीं, जिनकी इंटरनेशनल टेनिस फेडरेशन (ITF) रैंकिंग डबल्स कैटेगरी में 113 थी. उनका जन्म 23 मार्च 2000 को हुआ था और वे ITF डबल्स में टॉप 200 में शामिल थीं.
टेनिस अकादमी चलाने से नाराज़ था पिता
गुरुग्राम के पुलिस जनसंपर्क अधिकारी संदीप कुमार ने बताया कि मृतक लड़की का नाम राधिका है. वह 25 साल की है. वह सेक्टर 57 में रहती थी. वह एक टेनिस खिलाड़ी थी और एक टेनिस अकादमी चलाती थी. उसके पिता दीपक (49) ने उसे गोली मार दी, जिसे गिरफ्तार कर लिया गया है.
संदीप कुमार ने बताया कि पिता ने अपना अपराध कबूल कर लिया है. मृतका को तीन गोलियां मारी गईं. पुलिस की टीमें घटनास्थल पर पहुंच चुकी हैं, वारदात की वजह यह बताई जा रही है कि मृतका राधिका एक टेनिस अकादमी चलाती थी और उसके पिता इसके खिलाफ थे.
गुरुग्राम में ही एक और हत्या की घटना
गुरुग्राम के ही राजेंद्र पार्क इलाके में एक और चौंकाने वाला मामला सामने आया, जहां एक 30 वर्षीय युवक ने घरेलू विवाद के दौरान अपनी पत्नी की गला दबाकर हत्या कर दी. आरोपी केतन ने पुलिस चौकी पहुंचकर हत्या की बात कबूल की. बताया गया कि पत्नी ज्योति ने झगड़े के दौरान पति को थप्पड़ मारा था, जिसके बाद उसने यह कदम उठाया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है.