14 लाख का पैकेज और एक बच्चे का बाप! गुरुग्राम पुलिस ने मॉडल को देख Masturbate करने वाले को किया गिरफ्तार
Gurugram News: हाल ही में राजीव चौक पर एक मॉडल को देखकर दिन दहाड़े शख्स हस्तमैथुन करने लगा. पुलिस ने मामले पर संज्ञान लेते हुए आरोपी को गुरुग्रान सेक्टर 49 से गिरफ्तार किया है. उसकी पहचान अभिलाष कुमार के रूप में हुई है.;
Gurugram News: हाल ही में गुरुग्राम स्थित राजीव चौक पर एक मॉडल के साथ छेड़छाड़ का मामला सामने आया है. महिला कैब का इंतजार कर रही थी, तभी आरोपी उसे घूरने लगा और फिर पैंट की चेन खोलकर Masturbate करना शुरू कर दिया. पुलिस ने पीड़िता की शिकायत के बाद, जांच शुरू की और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.
जानकारी के अनुसार, 5 अगस्त को जयपुर की मॉडल अपने घर जा रही थी. सुबह करीब 11 बजे आरोपी ने ये हरकत की. महिला ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर शेयर भी किया था और पुलिस से मदद मांगी. वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने एक्शन लिया और गिरफ्तारी की.
कौन है आरोपी?
पुलिस ने दिन-दहाड़े Masturbateकरने वाले जिस शख्स को गिरफ्तार किया है. वो एक कंपनी में मैनेजर है और सालाना 14 लाख रुपये का पैकेज उठाता है. वह करनाल के बहादुर चंद कॉलोनी का निवासी है और वर्तमान में गुरुग्राम के सेक्टर-11 में किराए पर रहता है. वह एमटेक डिग्री वाला, सेक्टर 49 में एक प्राइवेट कंपनी में असिस्टेंट मैनेजर की नौकरी करता है.
अभिलाष शादीशुदा है और एक बच्चे का पिता है. पुलिस की जांच में पता चला कि वह घटना वाले दिन अपने बेटे की पेरेंट-टीचर मीटिंग से लौट रहा था. राजीव चौक पर रुका था, फिर मॉडल को देखते हीMasturbateकरना शुरू कर दिया. अब मंगलवार 12 अगस्त यानी आज कोर्ट में उसकी पेशी होगी.
पुलिस ने बनाई स्पेशल टीम
आरोपी को पकड़ने के लिए इंस्पेक्टर कृष्ण के नेतृत्व में एसआई ममता की नेतृत्व में एक स्पेशल टीम का गठन किया गया. टीम ने राजीव चौक पर लगे एक-एक सीसीटीवी कैमरे खंगाले और आरोपी की पहचान की, जिसका नाम अभिलाष कुमार (32) है. 11 अगस्त को पुलिस ने गुरुग्राम सेक्टर-49 से अरेस्ट किया.
मॉडल ने शेयर किया था वीडियो
मॉडल ने गुरुग्राम के राजीव चौक पर सार्वजनिक रूप से जिस घटना का सामना किया. उसने वीडियो में बताया था कि वह जयपुर से वापस आकर सुबह लगभग 11 बजे राजीव चौक बस स्टॉप पर कैब का इंतजार कर रही थीं, तभी एक युवक उनके पास आया और उन्हें लगातार घूरने लगा. फिर उसने अपनी पैंट की जिप खोल कर अश्लील हरकतें कीं. मेरे सामने ही Masturbate करने लगा. मॉडल ने इस घटना का वीडियो इंस्टाग्राम पर साझा किया और गुरुग्राम पुलिस व हरियाणा सरकार को टैग किया था.