शादीशुदा महिला से इश्क, 6 महीने से चल रही थीं रोमांटिक बातें; शादी से किया इनकार तो आधी रात Club पहुंचकर मार दी गोली
गुरुग्राम की नाइटलाइफ के बीच एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई, जिसने हर किसी को झकझोर कर रख दिया. 19 और 20 दिसंबर की दरम्यानी रात एक क्लब के अंदर 25 साल की युवती को गोली मार दी गई. वजह सिर्फ इतनी थी कि उसने शादी के प्रपोजल को ठुकरा दिया था.;
गुरुग्राम से सामने आई यह सनसनीखेज वारदात ने सभी को हैरत में डाल दिया है. एक शादीशुदा महिला से एकतरफा मोहब्बत में डूबा युवक पिछले छह महीनों से उससे लगातार रोमांटिक बातचीत कर रहा था. महिला ने जब साफ शब्दों में शादी से इनकार कर दिया, तो यह इनकार उसके लिए असहनीय बन गया. गुस्से और जुनून में अंधे युवक ने आधी रात क्लब पहुंचकर ऐसा कदम उठा लिया, जिसने पूरे शहर को दहशत में डाल दिया.
स्टेट मिरर अब WhatsApp पर भी, सब्सक्राइब करने के लिए क्लिक करें
बताया जा रहा है कि यह घटना क्लब के भीतर उस वक्त हुई, जब महिला अपने काम में बिजी थी. शादीशुदा होने के बावजूद युवक लगातार उस पर शादी का दबाव बना रहा था, लेकिन महिला हर बार उसे मना करती रही. आखिरकार उसी इनकार का बदला लेने के इरादे से आरोपी ने पिस्तौल निकालकर महिला पर गोली चला दी.
शादी के इनकार पर मारी गोली
पीड़िता का नाम कल्पना है, जो दिल्ली के नजफगढ़ इलाके की रहने वाली है. कल्पना गुरुग्राम के एक क्लब में काम करती थी. घटना वाली रात करीब एक बजे वह क्लब में मौजूद थी, तभी एक युवक वहां पहुंचा. युवक ने उससे दोबारा शादी का प्रपोजल रखा, लेकिन कल्पना ने पहले की तरह इस बार भी साफ तौर पर मना कर दिया. इसी इनकार के बाद माहौल अचानक बिगड़ गया. आरोप है कि युवक गुस्से में आपा खो बैठा और उसने पिस्तौल निकालकर कल्पना पर गोली चला दी. गोली उसके पेट में लगी, जिससे वह मौके पर ही गिर पड़ी.
6 महीने से चल रही थी बातें
महिला के पति ने इस मामले में एफआईआर दर्ज करवाई है. शिकायत में बताया गया है कि आरोपी तुषार इससे पहले भी पीड़िता के घर गया था, जहां किसी बात को लेकर उसका विवाद हुआ था. इसी घटना के बाद से वह मन ही मन नाराज़गी और दुश्मनी पाले हुए था. पुलिस जांच में यह भी सामने आया कि तुषार और कल्पना की करीब छह महीने से पहचान थी, लेकिन इस दौरान कल्पना ने कभी भी उससे शादी करने की सहमति नहीं दी.
आरोपियों की गिरफ्तारी
जांच को आगे बढ़ाते हुए पुलिस टीम ने उत्तर प्रदेश के बड़ौत इलाके से दो युवकों को गिरफ्तार किया. पकड़े गए आरोपियों की पहचान तुषार उर्फ जोंटी और शुभम उर्फ जॉनी के रूप में हुई है. शुरुआती पूछताछ के दौरान तुषार ने अपराध स्वीकार करते हुए बताया कि उसने गुस्से में आकर फायरिंग की थी. पुलिस अब दोनों आरोपियों को अदालत में पेश कर उनकी रिमांड लेने की प्रक्रिया पूरी कर रही है, ताकि मामले से जुड़े हर पहलू की गहन जांच की जा सके.