गुरुग्राम में थार चला रहे शख्स की शर्मनाक हरकत, अचानक गाड़ी रोक करने लगा 'Masturbation'

गुरुग्राम की सड़कें अब बिल्कु भी सेफ नहीं हैं. पहले राजीव चौक और अब मेदांता अस्पताल के पास एक गाड़ी में बैठा शख्स मास्टरबेट कर रहा है, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. सबसे हैरानी की बात यह सब कुछ 10 मिनट तक चलता रहा.;

( Image Source:  Reddit User: r/gurgaon )
Edited By :  हेमा पंत
Updated On : 19 Sept 2025 6:28 PM IST

गुरुग्राम से एक हैरान करने वाली और शर्मनाक खबर सामने आई है. रात के करीब 12 बजे मेदांता अस्पताल के पास सड़क पर एक काली थार आकर रुकी. गाड़ी की हेडलाइट्स बुझी नहीं थीं और ड्राइवर वहीं बैठे-बैठे किसी अजीब हरकत में लगा था. यह सब कुछ एक शख्स बालकनी से देख रहा था.

जब उस शख्स ने गौर से देखा, तो पता चला कि वह मास्टरबेट कर रहा था. इसका वीडियो रेडिट पर वायरल हो रहा है, जहां वीडियो को 'गुड़गांव में खौफनाक घटना' के कैप्शन के साथ पोस्ट किया गया है.

गाड़ी में मास्टबेट करता शख्स

एक शख्स ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म रेडिट पर अपनी आपबीती बताई. उनका कहना था कि वे अपनी बालकनी में खड़े होकर दोस्त से बातें कर रहे थे. तभी अचानक काली थार सड़क के बीचों-बीच आकर रुकी. पहले तो लगा जैसे गाड़ी में बैठा शख्स किसी को लेने आया हो या शायद फोन पर बात कर रहा हो. लेकिन ध्यान से देखने पर पता चला कि वह उन्हें घूरते हुए मास्टरबेट कर रहा था. 

10 मिनट तक चला सिलसिला

इसके बाद वह अंदर गया और अपने रूममेट को बुलाया. दोनों ने वीडियो बनाया, जिसमें साफ देखा जा सकता कि शख्स सीट पर झुककर बड़ी बेशर्मी से घूरते हुए मास्टरबेट कर रहा था. करीब दस मिनट तक यह घिनौना खेल चलता रहा. लेकिन जैसे ही बालकनी से एक और दोस्त ने हिम्मत करके सीधा सड़क पर आकर उसकी रिकॉर्डिंग शुरू की, वह घबरा गया और उसने गाड़ी स्टार्ट की और बिना किसी को मौका दिए वहां से तेज़ी से भाग निकला.

सोशल मीडिया रिएक्शन

कमेंट सेक्शन में कई यूजर्स ने सलाह दी कि भले ही गाड़ी का नंबर न मिला हो, लेकिन घटना का वीडियो पुलिस को दिया जाना चाहिए. इससे अपराधी की हरकतों का रिकॉर्ड रहेगा और अगर वह दोबारा सामने आया तो पकड़ना आसान होगा. एक ने लिखा, “यह बेहद घिनौनी घटना है. आपको तुरंत पुलिस में रिपोर्ट करनी चाहिए ताकि कोई और इसकी चपेट में न आए.”

गुरुग्राम की दूसरी डरावनी घटना

यह पहला मामला नहीं है. अगस्त में गुरुग्राम में ही एक महिला को ऐसे ही परेशान किया गया था. वह सुबह 11 बजे राजीव चौक पर कैब का इंतजार कर रही थी. तभी एक आदमी लगातार उसे घूरने लगा. महिला को असहज देखकर भी उसने अपनी हरकतें जारी रखीं और पैंट की चेन खोलकर अश्लील हरकत करने लगा. महिला ने हिम्मत जुटाई और वीडियो रिकॉर्ड कर लिया. बाद में यह घटना भी सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बनी.


Similar News