इस BJP नेता की बेटी करना चाहती लव मैरिज- पिता ने किया विरोध बनाया बंधक, अब परिजनों पर ही हो गई FIR

गुरुग्राम में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां प्रेम विवाह पर अड़ी एक युवती ने अपने ही माता-पिता के खिलाफ गंभीर आरोप लगाते हुए पुलिस से मदद मांगी. मामला बीजेपी पार्षद नरेश कटारिया के परिवार से जुड़ा होने के कारण यह तेजी से सुर्खियों में आ गया. लड़की का कहना है कि उसकी मर्जी के खिलाफ शादी कराने की तैयारी हो रही थी और विरोध करने पर उसे घर में बंधक बनाकर रखा गया.;

( Image Source:  Sora_ AI )

हरियाणा के गुरुग्राम में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां प्रेम विवाह पर अड़ी एक युवती ने अपने ही माता-पिता के खिलाफ गंभीर आरोप लगाते हुए पुलिस से मदद मांगी. मामला बीजेपी पार्षद नरेश कटारिया के परिवार से जुड़ा होने के कारण यह तेजी से सुर्खियों में आ गया. लड़की का कहना है कि उसकी मर्जी के खिलाफ शादी कराने की तैयारी हो रही थी और विरोध करने पर उसे घर में बंधक बनाकर रखा गया.

स्‍टेट मिरर अब WhatsApp पर भी, सब्‍सक्राइब करने के लिए क्लिक करें 

मामले की गंभीरता तब बढ़ गई जब शादी से कुछ ही घंटे पहले लड़की ने ईमेल के जरिए मुख्यमंत्री, गुरुग्राम पुलिस, जिला प्रशासन और महिला आयोग को एसओएस भेज दिया. ईमेल मिलते ही प्रशासन में हड़कंप मच गया और पुलिस टीम रातों-रात पार्षद के घर पहुंची. लड़की को सुरक्षित निकालकर सेफ हाउस भेज दिया गया.

ट्विटर पर हमें फॉलो कर पढ़ें खबरें सबसे पहले, क्लिक करें

लड़की का आरोप: 'जबरन शादी की कोशिश, घर में बंधक बनाया'

पीड़िता ने पुलिस को बताया कि वह एमबीए और M.Ed तक पढ़ चुकी है और पिछले 15 वर्षों से एक युवक के साथ रिश्ते में है. वह उसी से शादी करना चाहती है, लेकिन उसके माता-पिता इस रिश्ते को स्वीकार नहीं कर रहे थे. लड़की के अनुसार “मेरे माता-पिता मेरी इच्छा के खिलाफ शादी कराने पर अड़े हुए थे. विरोध करने पर मुझे घर में ही बंधक बना लिया गया और मोबाइल तक छीन लिया, ताकि मैं किसी से संपर्क न कर सकूं.” लड़की ने बताया कि 4 दिसंबर को बारात आने वाली थी, लेकिन उसके बार-बार विरोध के बाद भी तैयारी जारी थी.

लैपटॉप से भेजा ईमेल, प्रशासन में मचा हड़कंप

मोबाइल छीन लिए जाने के बाद लड़की ने मौके का फायदा उठाते हुए अपने लैपटॉप से एक ईमेल भेजा और इस ईमेल ने पूरी स्थिति बदल दी. ईमेल मिलते ही पुलिस और प्रशासन की टीमें तुरंत हरकत में आईं और देर रात सेक्टर-9ए स्थित घर पर पहुंचकर लड़की को मुक्त कराया.

बीजेपी नेता नरेश कटारिया- कोई टिप्पणी करने से इंकार

मामले पर जब मीडिया ने बीजेपी नेता नरेश कटारिया से प्रतिक्रिया लेनी चाही तो उन्होंने फिलहाल कोई टिप्पणी करने से मना कर दिया. पुलिस के अनुसार, “लड़की को सुरक्षित निकालकर सेफ हाउस में भेज दिया गया है. उसकी सुरक्षा हमारी प्राथमिकता है और मामले की जांच जारी है.”

पार्षद और पत्नी पर केस दर्ज

TOI की रिपोर्ट के मुताबिक, सेक्टर-9 थाना पुलिस ने नरेश कटारिया और उनकी पत्नी राज बाला कटारिया के खिलाफ बीएनएस की धारा 127(4) के तहत मुकदमा दर्ज किया है. यह धारा किसी व्यक्ति को गलत तरीके से बंद करके रखने या बंधक बनाने से संबंधित है. इसके अलावा बीएनएस की धारा 3(5) भी लगाई गई है. पुलिस कार्रवाई के बाद शादी रोक दी गई और लड़की को सुरक्षित माहौल में भेज दिया गया है. पुलिस का कहना है कि आगे की कार्रवाई लड़की के बयान और जांच रिपोर्ट के आधार पर की जाएगी.

Similar News