सिर अलग, शरीर लहूलुहान; फरीदाबाद में 14वीं मंजिल से गिरे बुजुर्ग की खौफनाक मौत

ग्रेटर फरीदाबाद की एक सोसाइटी में पौधों का पानी देना एक बुजुर्ग की मौत का कारण बन गया. पानी देते वक्त अचानक से उनका पैर फिसला और वह 14वीं मंजिल से नीचे गिर गए. जहां उनका सिर धड़ से अलग हो गया. यह देख बिल्डिंग के लोग डर गए.;

( Image Source:  freepik )
Edited By :  हेमा पंत
Updated On : 24 Jun 2025 7:49 PM IST

ग्रेटर फरीदाबाद की सवाना सोसाइटी में मंगलवार सुबह एक बेहद दर्दनाक हादसा हुआ. 70 साल के कुलवंत सिंह, जो सोसाइटी के एक टावर की 14वीं मंज़िल पर रहते थे, हमेशा की तरह सुबह अपने पौधों को पानी देने बालकनी में गए थे. लेकिन किसे पता था कि ये रोज़मर्रा का शांत पल उनकी ज़िंदगी का आखिरी लम्हा बन जाएगा.

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, कुलवंत सिंह दो टावरों को जोड़ने वाली खुली बालकनी में खड़े थे. इस जगह पर गार्ड रेलिंग सीमित थी, और माना जा रहा है कि पानी देते समय उनका पैर अचानक फिसल गया. देखते ही देखते वो 14वीं मंज़िल से सीधा नीचे आ गिरे.

सिर हुआ धड़ से अलग

गिरते ही कुलवंत सिंह की मौके पर ही मौत हो गईय जानकारी के अनुसार, गिरने की स्थिति इतनी भयावह थी कि सिर धड़ से अलग हो गया. घटना के बाद सोसाइटी में अफरा-तफरी मच गई और लोग स्तब्ध रह गए.

 ग्रेटर फरीदाबाद में हादसा

कुछ समय पहले ग्रेटर फरीदाबाद के सेक्टर-88 में एक निर्माणाधीन इमारत में उस वक्त हड़कंप मच गया, जब एक दंपती बहस करते-करते पहली मंज़िल पर जा पहुंचा और अचानक दोनों नीचे गिर गए. इस हादसे में 30 वर्षीय रवि की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उसकी पत्नी भागवती गंभीर रूप से घायल हो गई, जिसे तत्काल दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में भर्ती कराया गया.

कच्ची ग्रिल बनी मौत की वजह

पुलिस और चश्मदीदों के अनुसार, घटना रात में हुई. रवि और भागवती, जो कि मूल रूप से मध्यप्रदेश के पन्ना जिले के सलईया गांव के रहने वाले थे, यहां मजदूरी का काम करते थे और उसी निर्माणाधीन इमारत में अस्थायी रूप से रह रहे थे. शराब पीने को लेकर दोनों के बीच काफी बहस हुई और बहस इतनी बढ़ गई कि वे इमारत की पहली मंज़िल तक जा पहुंचे. वहां की ग्रिल अभी पूरी तरह से तैयार नहीं थी और उसी कच्ची ग्रिल से दोनों का संतुलन बिगड़ गया और वे नीचे गिर पड़े.

Similar News