पहले पी शराब फिर ईंट से किया हमला! जींद में व्यक्ति की निर्मम हत्या
jind News: हरियाणा के जींद में शराब पीने के दौरान तीन युवकों की लड़ाई हुई. जिसमें दो ने मिलकर एक युवक को मौत के घाट उतार दिया. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और सबूत जुटाने लगी. मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. आरोपियों ने ईंट से मृतक के सिर पर हमला किया था.;
jind News: हरियाणा के जींद में एक शख्स की बेरहमी से हत्या कर दी गई. छोटी सी बात पर मां-बाप से उसके बेटे को छिन लिया गया. घटना मल्हार गांव की बताई जा रही है, जहां शराब पीने से मामूली सी बात पर दो युवकों ने एक व्यक्ति को मार डाला. आरोपियों ने व्यक्ति से गर्दन काटकर उसकी हत्या कर दी.
पति की मौत के बाद पत्नी का रो-रोकर बुरा हाल है. जानकारी मिलते ही वह पति के पास पहुंची और आरोपियों के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई. मृतक की पहचान बलराम (34) के रूप में हुई है. जो कि गांव के ही सुखबीर और मंकुश के साथ बीती रात शराब पी रहा था.
क्या है मामला?
बलराम की शराब पीते वक्त सुखबीर और मंकुश के साथ बहस हो गई. इसके बाद आरोपियों ने बलराम के सिर पर ईंट से हमला किया. देर रात बलराम घर नहीं लौटा तो परिवार को चिंता होने लगी. वह इसकी तलाश में निकले तो प्लॉट में बलराम का शव मिला, जिससे गर्दन कटी हुई थी और खून बह रहा था. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और सबूत जुटाने लगी. मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.
पहले दी थी धमकी
मृतक की पत्नी ने आरोपी सुखबीर और मंकुश के खिलाफ हत्या का केस दर्ज कराया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. फिलहाल दोनों गांव से फरार हैं, जिनकी तलाश की जा रही है. पत्नी ने पुलिस को बताया, उसका पति पानीपत होटल में काम करता था. होली के मौके पर घर आया था. आरोपियो ने 6 महीने पहले उसके पति को धमकी दी थी. अब एक प्लानिंग के तहत बलराम की हत्या की गई.
डेढ़ साल के बच्चे की हत्या
इससे पहले जींद के छात्तर गांव में डेढ़ साल के मासूम का अपहरण कर हत्या का मामला सामने आया है. बच्चे के शव को नहर से बरामद किया गया. उसकी हत्या कर शव को नहर में फेंक दिया गया था. पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ शिकायत दर्ज की. घटना 13 मार्च दोपहर 2 बजे की बताई जा रही है. बच्चे को बाइक सवार दो लोग उठा ले गए थे. पुलिस पता लगाने की कोशिश कर रही है कि आखिर इतने छोटे बच्चे को मारकर किसको फायदा होने वाला है.