शादी में फायरिंग से डरे बाराती! US में बैठे गैंगस्टर ने रोहतक में बिगाड़ा माहौल
हरियाणा के रोहतक में एक शादी के बीच फायरिंग हुई. रोहतक जिले के किलोई गांव की यह घटना है. एक शादी समारोह में कुछ बदमाश घुस आए और बारात में आए दो युवकों पर फायरिंग की. इस हादसे में एक की मौत हो गई जबकि दूसरा घायल हो गया. जानकारी मिली कि हमला कथित अमेरिका में बैठे गैंगस्टर हिमांशु भाऊ ने करवाया है.;
Rohtak News: देश में पिछले कुछ दिनों से गैंगस्टर के हमले और धमकी की खबरें सामने आ रही हैं. अभी नेता और अभिनेता को धमकी दी जा रही थी, लेकिन इस बार शादी में बवाल मचा दिया गया. हरियाणा के रोहतक में एक शादी के बीच फायरिंग हुई.
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक रोहतक जिले के किलोई गांव की यह घटना है. एक शादी समारोह में कुछ बदमाश घुस आए और बारात में आए दो युवकों पर फायरिंग की. इस हादसे में एक की मौत हो गई जबकि दूसरा घायल हो गया. जानकारी मिली कि हमला कथित अमेरिका में बैठे गैंगस्टर हिमांशु भाऊ ने करवाया है.
क्या है मामला?
बारात झज्जर के गांव डिगल से किलोई में आई थी. भूमि गार्डन में पहुंच चुकी थी और सभी शादी के जश्न में डूबे थे. तभी अचानक काले रंग की स्कॉर्पियो में कुछ लोग आए. मृतक मंजीत और घायल शख्स मंदीर टेबल पर खाना खा रहे थे, तभी बदमाशों ने उन पर फायरिंग शुरू कर दी. बताया जा रहा है कि उन लोगों ने करीब 8 राउंड फायरिंग की थी. मंजीत के सिर में गोली लगी, जिससे उसकी मौत हो गई. वहीं मंदीप के पैर में गोली लगी और वह घायल हो गया. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और अज्ञात लोगों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी.
हमले का पीछे हिमांशु भाई का हाथ
जानकारी के अनुसार मंजीत की हत्या के पीछे गैंगस्टर हिमांशु भाऊ की गैंग का हाथ बताया जा रहा है. वह अमेरिका में है और दिल्ली में कई अपराध की घटना को अंजाम दे चुका है. साथ ही वो पुलिस की मोस्ट वॉन्डेट गैंगस्टर की लिस्ट में शामिल है. अपराधी हमले के लिए ज्यादातर स्कॉर्पियों का इस्तेमाल करते हैं. मौके पर मौजूद डीएसपी वीरेंद्र सिंह और एसएचओ प्रकाश चंद ने कहा, उन्हें सूचना मिली थी कि गांव किलोई में एक लड़की की शादी थी. यहां बारात में आए दो युवकों पर अजात लोगों ने फायरिंग की है. बता दें कि मंजीत अहलावत दिल्ली पुलिस का कांस्टेबल रहा है और फिलहाल वह फाइनेंस का काम करता था. गैंगस्टर पर दिल्ली के कारोबारी को भी धमकाने के मामले में केस दर्ज है. कारोबारी का दिल्ली के नारायण क्षेत्र में एक कार का शोरूम है.