दिवाली पर किसानों की बल्ले बल्ले! हरियाणा में गन्ने का भाव देश में सबसे ज्यादा, जानें कितनी हुई नई दरें

दिवाली के मौके पर हरियाणा सरकार ने गन्ना किसानों को खुशखबरी दी है. मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने गन्ने के समर्थन मूल्य में बढ़ोतरी करते हुए कहा कि अब हरियाणा में देश का सबसे ऊंचा गन्ना रेट मिलेगा. अगेती किस्म का भाव ₹415 और पछेती किस्म का ₹408 प्रति क्विंटल तय किया गया है. इस फैसले से लाखों किसानों को सीधा आर्थिक लाभ होगा और राज्य की कृषि अर्थव्यवस्था को नई गति मिलेगी.;

( Image Source:  sora ai )
Edited By :  नवनीत कुमार
Updated On :

दिवाली के मौके पर हरियाणा सरकार ने राज्य के गन्ना किसानों के लिए बड़ा उपहार दिया है. मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने गन्ने के समर्थन मूल्य (MSP) में बढ़ोतरी का ऐलान करते हुए कहा कि अब हरियाणा में किसानों को देश का सबसे ऊंचा गन्ना भाव मिलेगा. यह फैसला न केवल किसानों के चेहरे पर मुस्कान लाने वाला है, बल्कि राज्य की कृषि अर्थव्यवस्था के लिए भी बड़ा कदम माना जा रहा है.

सरकार द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक, अगेती किस्म के गन्ने का भाव ₹400 से बढ़ाकर ₹415 प्रति क्विंटल और पछेती किस्म का ₹393 से बढ़ाकर ₹408 प्रति क्विंटल कर दिया गया है. यह नई दरें मौजूदा पेराई सत्र से लागू होंगी. इस बढ़ोतरी से हरियाणा के लाखों गन्ना किसानों को सीधा आर्थिक फायदा होगा.

किसानों की मेहनत को सम्मान

मुख्यमंत्री सैनी ने कहा कि यह फैसला दिवाली के अवसर पर किसानों की मेहनत और समर्पण को सम्मान देने के लिए लिया गया है. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार किसान हितों की रक्षा के लिए प्रतिबद्ध है और यह बढ़ोतरी उसी दिशा में एक ठोस कदम है. सरकार का उद्देश्य किसानों की आय दोगुनी करने के वादे को वास्तविकता में बदलना है.

कृषि अर्थव्यवस्था को मिलेगा नया बल

इस निर्णय से हरियाणा की कृषि आधारित अर्थव्यवस्था को नई गति मिलने की उम्मीद है. मुख्यमंत्री ने कहा कि गन्ना दरों में वृद्धि से न केवल किसानों की आमदनी बढ़ेगी, बल्कि चीनी मिलों और सहायक उद्योगों को भी लाभ होगा. इससे राज्य में ग्रामीण विकास और रोजगार सृजन के नए रास्ते खुलेंगे.

युवाओं में खेती के प्रति बढ़ेगा रुझान

विशेषज्ञों का मानना है कि इस फैसले से युवा वर्ग में खेती की ओर झुकाव बढ़ेगा. आधुनिक तकनीक और बेहतर मूल्य मिलने से युवा किसान गन्ने की खेती में निवेश के लिए प्रेरित होंगे. इससे राज्य में कृषि उत्पादन क्षमता में इजाफा होने की संभावना है.

बढ़िया कदम

हरियाणा सरकार के इस कदम को ऐतिहासिक बताया जा रहा है. यह न केवल राज्य को देश का अग्रणी गन्ना उत्पादक क्षेत्र बना देगा, बल्कि अन्य राज्यों के लिए भी एक मिसाल पेश करेगा. यह निर्णय स्पष्ट रूप से दर्शाता है कि सरकार किसानों की आर्थिक समृद्धि को लेकर गंभीर है और ‘समृद्ध किसान, सशक्त हरियाणा’ के लक्ष्य की ओर तेजी से बढ़ रही है.

Similar News