कुर्सी पर बैठे-बैठे अचानक गिरा डिलीवरी बॉय, हार्ट अटैक आने से हुई मौत, कैमरे में रिकॉर्ड हुआ खौफनाक मंजर

Faridabad Viral Video: फरीदाबाद में 30 साल का डिलीवरी बॉय की हार्ट अटैक से मौत हो गई. वह बैठे-बैठे अचानक जमीन पर गिर जाता है. बाद में पुष्टि होती है कि उसे हार्ट अटैक आया है घटना को देखकर लग रहा है कि मौत की वजह हार्ट अटैक है, लेकिन अभी पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है.;

( Image Source:  AI: Representative Image )
Edited By :  निशा श्रीवास्तव
Updated On : 5 Dec 2025 3:31 PM IST

Faridabad Viral Video: पिछले कुछ समय से हार्ट अटैक की वजह से मौत के मामले बढ़ते जा रहे हैं. बुजुर्गों से लेकर छोटे-छोटे बच्चों को भी दिल का दौरा पड़ रहा है, ज्यादातर मामले में व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो जाती है. अब हरियाणा के फरीदाबाद से डरा देने वाला एक वीडियो सामने आया, जिसमें कुर्सी पर बैठा शख्स अचानक दम तोड़ देता है.

भतौला गांव स्थित एक कंपनी के स्टोर के बाहर डिलीवरी बॉय बैठा था, जिसकी उम्र करीब 30 साल होगी. वह बैठे-बैठे अचानक जमीन पर गिर जाता है. बाद में पुष्टि होती है कि उसे हार्ट अटैक आया है, जिससे उसकी जान चली गई. यह पूरी घटना स्टोर में लगे CCTV कैमरे में रिकॉर्ड हो गई.

कैमरे में कैद हुआ मौत का मंजर

युवक की मौत की खबर सुनकर आसपास लोग हैरान हो गए. इलाके में सन्नाटा देखने को मिला और परिजन का रो-रोकर बुरा हाल हो गया. इतनी सी उम्र में दुनिया छोड़कर चले जाना, सबको परेशान कर रहा है. परिजनों ने कंपनी ने मुआवजे की मांग की है.

मृतक की पहचान विकल सिंह के रूप में हुई है, जो फरीदाबाद के सदपुरा का निवासी था. वह बीते एक साल से डिलीवरी एजेंट का काम कर रहा है. कैमरे में साफ दिखा रहा है कि वो अपने साथ काम करने वाले लोगों से बात कर रहा होता है. तभी बात करते हुए, कुर्सी से दौड़ता है और दम दोड़ देता है.

पोस्टमार्टम रिपोर्ट में खुलासा?

विकल सिंह को उसके साथी अस्पताल लेकर जाते हैं. डॉक्टर उसे चेक करते हैं और फिर मौत की पुष्टि कर देते हैं. घटना को देखकर लग रहा है कि मौत की वजह हार्ट अटैक है, लेकिन अभी पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है. सिंह के परिवार में वह अकेला ही कमाने वाला था और पूरे घर की जिम्मेदारी उठाता था.

परिजन का हाल-बेहाल

बेटे की मौत से घर में मातम पसरा हुआ है. विकल की पत्नी और दो बेटियां भी हैं. घटना के बाद परिजन यही सोच रहे हैं कि अब उनका क्या होगा. परिजन ने कंपनी के बाहर काफी हंगामा किया और मुआवजे की मांग की है. इसके बाद कंपनी ने 5 लाख रुपये देने की घोषणा की. अंतिम संस्कार के लिए 30 हजार रुपये दिए.

Similar News