कॉम्पिटिशन के बाद 23 साल की महिला शूटर से दोस्त के करीबी ने किया रेप, होटल में करने गए थे पार्टी
फरीदाबाद में एक महिला शूटर के साथ कथित गैंगरेप का सनसनीखेज मामला सामने आया है. प्रतियोगिता के बहाने होटल में फंसाई गई 23 वर्षीय महिला के साथ उसके दोस्तों ने ही गुनाह किया. पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया. यह घटना महिलाओं की सुरक्षा पर सवाल खड़ी कर रही है.;
एक खेल प्रतियोगिता के बाद जश्न का माहौल फरीदाबाद में उस वक्त खौफनाक हकीकत में बदल गया, जब 23 साल की महिला शूटर ने अपने साथ हुई दरिंदगी की शिकायत दर्ज कराई. आरोप है कि कॉम्पिटिशन खत्म होने के बाद वह दोस्तों के साथ होटल में पार्टी करने गई थी, जहां दोस्त के एक करीबी ने उसके साथ रेप किया.
स्टेट मिरर अब WhatsApp पर भी, सब्सक्राइब करने के लिए क्लिक करें
इस घटना ने खेल जगत और समाज दोनों को झकझोर कर रख दिया है. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है, जबकि पीड़िता का बयान सामने आने के बाद सुरक्षा और भरोसे को लेकर गंभीर सवाल खड़े हो गए हैं.
कॉम्पिटिशन के लिए गई थी फरीदाबाद
फरीदाबाद की हलचल भरी सड़कों पर मंगलवार को एक युवा महिला शूटर अपने सपनों के पीछे दौड़ रही थी. 23 साल की यह लड़की अपनी सहेली के साथ शूटिंग कॉम्पिटिशन में भाग लेने गई थी. दिन भर की मेहनत के बाद शाम ढलते-ढलते थकान हावी हो गई. जहां शूटर की दोस्त गौरव को फोन कर बोला कि वह उसने मेट्रो स्टेशन तक छोड़ दे.
होटल में रुकने का बनाया प्लान
गौरव ने हामी भरी और अपने दोस्त सतेन्द्र के साथ कार में आ गया. चारों ने सोचा, रात हो ही गई है, कल सुबह चले जाएंगे. फरीदाबाद में ही रुकने का फैसला हो गया. होटल में दो कमरे बुक किए गए. एक कमरे में पार्टी की धूम मच गई. हंसी-मजाक, ठहाके, लेकिन यह खुशी का पल बस एक धोखे का मुखौटा था.
पार्टी के दौरान किया रेप
रात के अंधेरे में जो कुछ हुआ, वो किसी के भी होश उड़ा देने वाला था. करीब 9 बजे का वक्त था. शूटर की सहेली गौरव के साथ नीचे कुछ सामान लाने चली गई, जिसके बाद वह कमरे में अकेली रह गई. जहां सतेन्द्र ने उसका रेप किया. लेकिन महिला ने फोन पर किसी पुराने जानने वाले को फोन किया. आवाज कांप रही थी, लेकिन हिम्मत नहीं हारी. सहेली ने सतेन्द्र को कमरे में ही बंद कर दिया और पुलिस को सब कुछ बताया.
पुलिस को दी सूचना
पुलिस टीम होटल पहुंची, तो तीनों आरोपी सतेन्द्र, गौरव और महिला की सहेली को मौके पर ही दबोच लिए गए. इस मामले में पुलिस ने बताया कि तीनों को मजिस्ट्रेट के सामने पेश किया गया. कोर्ट ने न्यायिक हिरासत में भेज दिया. पीड़िता की हिम्मत ने अपराधियों को बेनकाब कर दिया.