एनकाउंटर में मारा गया BSP नेता हरबिलास की हत्या का आरोपी, क्रॉस फायरिंग में पुलिसकर्मी भी घायल
Harbilas Singh Rajjumajra Murder: बहुजन समाज पार्टी के नेता रज्जूमाजरा की 24 जनवरी की शाम को नारायणगढ़ में हथियारबंद हमलावरों ने गोली मारकर हत्या कर दी. पुलिस ने बताया कि रज्जूमाजरा अपने दो दोस्तों पुनीत और गुगल के साथ कार में यात्रा कर रहे थे, तभी यह हमला हुआ.;
Harbilas Singh Rajjumajra Murder: हरियाणा पुलिस को एक बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. कुछ दिन पहले ही बहुजन समाज पार्टी (BSP) नेता हरबिलास सिंह राजूमाजरा की हत्या कर दी गई थी, जिसके मुख्य आरोपी को अंबाला पुलिस ने मुठभेड़ में मार गिराया गया है.
मुख्य शूटर सागर बुधवार को अंबाला जिले के मुलाना कस्बे में एक कॉलेज के पास एक सुनसान जगह पर क्रॉस फायरिंग के बाद मारा गया. गैंगस्टर के साथ मुठभेड़ में दो पुलिस अधिकारी घायल हो गए, जिन्हें सागर द्वारा चलाई गई गोली उनकी बुलेट प्रूफ जैकेट पर लगी.
24 जनवरी को हुई थी बीएसपी नेता की हत्या
रज्जूमाजरा की 24 जनवरी की शाम को नारायणगढ़ में हथियारबंद हमलावरों ने गोली मारकर हत्या कर दी. पुलिस ने बताया कि घटना के समय हरबिलास अपने साथियों के साथ पार्क के पास ही इनोवा गाड़ी में बैठे हुए थे, तभी यह हमला हुआ. गोलीबारी में पुनीत भी गोली लगने से घायल हो गया.