पहले अपहरण, फिर गला घोंटकर की हत्या, हरियाणा में प्रेमी ने 7 महीने की प्रेग्नेंट गर्लफ्रेंड को उतारा मौत के घाट
दिल्ली की रहने वाली 19 साल की गर्भवती लड़की की उसके प्रेमी ने हत्या कर दी. प्रेमी ने अपने दोस्तों के साथ मिलकर हत्या को अंजाम देने की प्लानिंग की थी, जिसके चलते लड़की को मारकर उसका शव भी दफनाया. वहीं, इस मामले में पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.;
हरियाणा में सात महीने की गर्भवती महिला की कथित तौर पर हत्या कर दी गई. इस मामले में पुलिस ने 19 साल के युवक को गिरफ्तार कर लिया है. इतना ही नहीं, युवक ने अपने दो दोस्तों के साथ मिलकर इस घटना को अंजाम दिया.
वहीं, हत्या करने के बाद महिला का शव गड्ढे में दफनाया गया. बता दें कि आरोपी की पहचान सोहित उर्फ रितिक के रूप में हुई है. पुलिस ने बताया कि इससे पहले इस मामले में पीड़िता के प्रेमी समेत दो लोगों को गिरफ्तार किया गया था. सोहित हरियाणा के सोनीपत जिले का रहने वाला है.
प्रेमी ने किया अपहरण
पुलिस के अनुसार, यह घटना 21 अक्टूबर को तब सामने आई, जब 19 साल की गर्भवती महिला नांगलोई इलाके में अपने घर से लापता हो गई. शुरुआती जांच में पता चला है कि सलीम उर्फ संजू ने अपने साथियों सोहित और पंकज के साथ मिलकर लड़की को भगाने की साजिश की थी, जिसके दौरान वह लड़की का अपरहण करने वाले थे.डिप्टी कमिश्नर सतीश कुमार ने बताया कि "आरोपियों ने लड़की का गला घोंटकर उसे मौत के घाट उतारा. इसके बाद वह युवती का शव रोहतक के मदीना गांव लेकर गए, जहां उन्होंने शव को दफना दिया."
आरोपियों को किया गया गिरफ्तार
पुलिस ने 24 अक्टूबर को आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया था. इसके चलते दो आरोपियों सलीम और पंकज को गिरफ्तार कर लिया गया है. इसके बाद सोहित फरार हो गया था, लेकिन शुक्रवार को पुलिस को सोहित के बारे में सूचना मिली. सोहित को पकड़ने के लिए पुलिस ने एक टीम बनाई, जिन्हें रोहतक के सिंघासन बैंक्वेट के पास तैनात किया गया. इसके बाद इस मामले में संलिप्त तीसरे आरोपी को गिरफ्तार कर लिया.
आरोपी ने किया जुर्म कबूल
गिरफ्तारी के बाद सोहित ने सुनियोजित हत्या में अपनी संलिप्तता कबूल कर ली. सोहित के कबूलनामे के अनुसार, घटना के दिन सलीम ने अपनी गर्भवती प्रेमिका को मारने की योजना बनाकर उससे कॉन्टैक्ट किया था. फिर, तीनों ने महिला का अपहरण कर लिया, उसका गला घोंटकर हत्या कर दी और उसके शव को एक गड्ढे में दफना दिया.