HTET Result 2025 से पहले जरूरी है बायोमैट्रिक वेरिफिकेशन, हरियाणा के 22 जिलों में बने केंद्र; चेक करें पूरी लिस्ट
हरियाणा बोर्ड ने HTET Result 2025 जारी करने से पहले सभी उम्मीदवारों के लिए बायोमैट्रिक वेरिफिकेशन अनिवार्य कर दिया है. यह प्रक्रिया 25 और 26 अगस्त को राज्य के 22 जिलों में आयोजित होगी. अभ्यर्थियों को एडमिट कार्ड और फोटो पहचान पत्र साथ लाना होगा. समय पर वेरिफिकेशन न कराने वालों का रिजल्ट जारी नहीं किया जाएगा. पूरी जानकारी bseh.org.in पर उपलब्ध है.;
हरियाणा शिक्षक पात्रता परीक्षा (HTET 2025) के परिणाम को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है. हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड (HBSE) ने साफ कर दिया है कि रिजल्ट जारी करने से पहले सभी अभ्यर्थियों का बायोमैट्रिक वेरिफिकेशन अनिवार्य होगा. इस प्रक्रिया के बाद ही बोर्ड नतीजे घोषित करेगा. इसका उद्देश्य पारदर्शिता सुनिश्चित करना और परीक्षा में गड़बड़ी की संभावना को खत्म करना है.
बोर्ड ने बताया है कि राज्यभर में कुल 22 जिलों में वेरिफिकेशन के लिए विशेष केंद्र बनाए गए हैं. यह प्रक्रिया 25 और 26 अगस्त 2025 को पूरी की जाएगी. परीक्षार्थी अपनी सुविधा के अनुसार किसी भी केंद्र पर जाकर वेरिफिकेशन करा सकते हैं. बोर्ड ने यह भी स्पष्ट किया है कि अगर कोई अभ्यर्थी निर्धारित तिथियों में वेरिफिकेशन नहीं कराता, तो उसका परिणाम रोका जा सकता है.
साथ क्या-क्या लाना होगा?
बायोमैट्रिक वेरिफिकेशन के लिए परीक्षार्थियों को अपना एडमिट कार्ड और फोटोयुक्त पहचान पत्र साथ लाना होगा. केवल उन्हीं उम्मीदवारों को एंट्री मिलेगी जिनके रोल नंबर बोर्ड की ओर से जारी सूची में शामिल होंगे. बोर्ड ने यह सूची और सभी जरूरी निर्देश अपनी आधिकारिक वेबसाइट www.bseh.org.इन पर उपलब्ध करा दिए हैं. इसके अलावा उम्मीदवारों को मोबाइल और ईमेल पर भी सूचनाएं भेजी गई हैं.
कब हुआ था एग्जाम?
HTET 2025 परीक्षा का आयोजन हरियाणा के विभिन्न जिलों में 30 और 31 जुलाई को किया गया था. परीक्षा तीन शिफ्टों में हुई थी. पहले दिन लेवल-3 (PGT) की परीक्षा संपन्न हुई, जबकि दूसरे दिन लेवल-2 (TGT) और लेवल-1 (PRT) के लिए परीक्षाएं आयोजित की गईं. इस बार करीब 4 लाख अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी. बोर्ड ने परीक्षा के तुरंत बाद आंसर-की भी जारी कर दी थी और अभ्यर्थियों को आपत्तियां दर्ज कराने का अवसर दिया था.
इन जगहों पर होंगे HTET 2025 बायोमैट्रिक वेरिफिकेशन
बोर्ड ने वेरिफिकेशन के लिए प्रत्येक जिले में अलग-अलग विद्यालयों और संस्थानों को केंद्र बनाया है. इनमें अम्बाला का पी.के.आर. जैन कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, भिवानी का बोर्ड कैंपस, गुरुग्राम का राजकीय मॉडल वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय और रोहतक का वैश्य विद्यालय जैसे प्रमुख स्थान शामिल हैं. परीक्षार्थी अपने जिले के अलावा किसी भी केंद्र पर जाकर भी वेरिफिकेशन करा सकते हैं.
- अम्बाला – पी.के.आर. जैन कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, अम्बाला शहर
- भिवानी – गोपनीय 2 शाखा का स्टोर, हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड कैम्पस, भिवानी
- फरीदाबाद – राजकीय मॉडल संस्कृति प्राथमिक विद्यालय, सेक्टर-16, नजदीक किसान भवन
- फतेहाबाद – राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, नजदीक वाल्मिकी चौक
- गुरुग्राम – राजकीय मॉडल वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, सेक्टर-04
- हिसार – राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, नजदीक सुशीला भवन
- झज्जर – राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय
- जीन्द – जाट वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय
- करनाल – डी.ए.वी. वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय (लड़के)
- कैथल – राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, नजदीक कमेटी चौक
- कुरुक्षेत्र – राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, देवीदासपूरा
- नारनौल – राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय
- पंचकूला – जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (DIET), सेक्टर-02
- पानीपत – एस.डी. वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, जी.टी. रोड
- रेवाड़ी – हिन्दू वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, मॉडल टाउन
- रोहतक – वैश्य वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय
- सिरसा – आर.एस.डी. वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय
- सोनीपत – राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, मुरथल अड्डा
- यमुनानगर – शहीद नवीन वैद्य राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, मॉडल टाउन
- नूंह – राजकीय मॉडल संस्कृति वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय-II
- पलवल – राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय (लड़के), नजदीक आगरा चौक
- चरखी दादरी – राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय
वेरिफिकेशन न कराने वालों को होगी परेशानी
हरियाणा बोर्ड ने सभी अभ्यर्थियों को कड़ी चेतावनी दी है कि निर्धारित तारीखों पर वेरिफिकेशन न कराने वालों का परिणाम घोषित नहीं किया जाएगा. इस कदम का मुख्य उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि परीक्षा की पारदर्शिता और निष्पक्षता बनी रहे. इसलिए सभी उम्मीदवारों को समय पर अपने दस्तावेज लेकर पहुंचने और प्रक्रिया पूरी करने की सख्त सलाह दी गई है. अब सभी की निगाहें बोर्ड द्वारा जल्द जारी किए जाने वाले HTET 2025 रिजल्ट पर टिकी हैं.