सिगरेट के पैकेट को लेकर नूंह में हंगामा! 20 रुपये के लिए दो गुटों में जमकर चले लाठी-डंडे

Nuh Violence: हरियाणा के नूंह में सिगरेट के पैकेट को लेकर बड़ा बवाल हो गया है. 60- से 70 लोग आपस में भिड़ गए. इस दौरान 9 लोग घायल हो गए, जिनका अस्पताल में इलाज चल रहा है. दुकानदार ने कहा, वह 120 रुपये में सिगरेट देते हैं और इस पर युवक ने कहा कि वह 100 रुपये लेते हैं. तब वह चला गया लेकिन बाद में आया और फिर झगड़ा हो गया.;

( Image Source:  canva )

Nuh Violence: हरियाणा से लड़ाई झगड़े का हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. नूंह जिले में सिगरट के पैकेट को लेकर दो गुटों में विवाद हो गया. इसमें 9 लोग घायल हो गए. करीब 60-70 लोग छोटी सी बात पर आपस में भिड़ गए. बात इतनी बढ़ गई कि मारपीट तक पहुंच गई.

जानकारी के अनुसार, सिरगेट के पैकेट को लेकर हुए घमासान मच गया. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. झड़प में फायरिंग भी की गई और पथराव भी किया गया. जांच में पता चला कि सिगरेट की डिब्बी खरीदने को लेकर ग्राहक और दुकानदार के बीच लड़ाई हो गई. बात लाठी-डंडे तक पहुंच गई.

अस्पताल में चल रहा घायलों का इलाज

पथराव होने से करीब एक दर्जन लोग घायल हो गए, जिनमें महिलाएं भी शामिल हैं. सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जहां इलाज के बाद उन्हें भेज दिया गया. डॉक्टरों के अनुसार, कई लोगों को सिर में गहरी चोटें आई हैं. डॉक्टरों ने रोइज ने कहा कि घायलों का इलाज किया गया गंभीर हालत वालों को रेफर किया गया है. कई लोगों को गहरी चोटें आई हैं. पुलिस ने बताया कि झगड़े की सूचना मिलते ही टीम मौके पर पहुंची और मामले को शांत कराया.

क्या है मामला?

एक घायल युवक ने बताया कि उनके पिता को चोट लगी है. उन पर लाठी-डंडों से हमला किया गया. ये पहले से प्लान किया हुआ थ, पहले मेरे पापा को मारा फिर मुझे भी मारा. दुकान पर एक लड़का आया था और नशे में था. दुकानदार ने कहा, वह 120 रुपये में सिगरेट देते हैं और इस पर युवक ने कहा कि वह 100 रुपये लेते हैं. तब वह चला गया लेकिन बाद में आया और फिर झगड़ा हो गया.

एक शख्स ने बताया कि वह नमाज पढ़ने गए थे तो उन्हें फोन आया था कि घर पर हमला हुआ है. फिर थाने में शिकायत दर्ज कराई. एक पक्ष ने कहा, वह अस्पताल पहुंचे और उनके कुछ लोगों को चोट लगी है. 2 लोग ज्यादा घायल हैं. लगभग 50 लोगों ने गोलियां चलाई और हमला किया.

बेजुबान की हत्या

भिवानी में बदले की भावना से तीन युवकों ने एक कुत्ते को डंडों से पीट-पीटकर हत्या कर दी. कुत्ते की मालकिन ने आरोपियों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई. शुक्रवार को पुलिस ने कुत्ते के शव का पोस्टमार्टम करवाया है. घटना 12 जनवरी की बताई जा रही है, लेकिन घटना का वीडियो अब सामने आया है. न्यू भारत नगरवासी महिला अनीता गुप्ता ने बताया कि उसकी गली में एक कुत्ता था. 4-5 महीने से वह कुत्ते को अपने घर में रखती है. 12 फरवरी को तीन लड़कों ने उसे बांधा और उसे लाठी-डंडे से मारने लगे.

Similar News