सलवार फटी और नाड़ा खुला! मनीषा की तीसरी पोस्टमार्टम रिपोर्ट में बड़े खुलासे, परिवार ने किया अंतिम संस्कार

Manisha Murder Case: दिल्ली एम्स की दोबारा पोस्टमार्टम की अपील की थी. गुरुवार को तीसरी बार पोस्टमार्टम हुआ, जिसमें सामने आया कि मनीषा की सलवार फटी थी और नाड़ा खुला था. इससे पहले दोनों पोस्टमार्टम रिपोर्ट्स ने हत्या या यौन हिंसा के संकेत नहीं पाए थे.;

( Image Source:  @satyaagrahindia )

Manisha Murder Case: हरियाणा के भिवानी में प्ले स्कूल की टीचर मनीषा की हत्या कर दी गई थी. एक खेत से उसकी लाश बरामद हुई. दो बार पोर्टमार्ट के बाद, तीसरी बार गुरुवार 21 अगस्त को मनीषा का दिल्ली के एम्स में पोस्टमार्टम हुआ और अब उसका अंतिम संस्कार कर दिया गया है. सीएम नायब सिंह सैनी ने सीबीआई जांच के आदेश भी दिए हैं. हालांकि इसमें लॉरेंस बिश्नोई गैंग का नाम भी सामने आया है.

मनीषा के परिवार ने उसके पहले दी दो पोस्टमार्टम रिपोर्ट को मानने से इनकार कर दिया था. उन्होंने दिल्ली एम्स की दोबारा पोस्टमार्टम की अपील की थी. अब तीसरी रिपोर्ट में चौंकाने वाले खुलासे हुए हैं, जिसने इस केस को नया मोड़ दिया है.

तीसरी पोस्टमार्टम रिपोर्ट

टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, पहली रिपोर्ट में कहा गया कि मनीषा की सलवार फटी हुई पाई गई. साथ ही बचाव के निशान भी मिले हैं. पहली बार 13 अगस्त शाम 6.25 मिनट पर पहली बार पोस्टमार्टम किया गया था. हालांकि पुलिस आत्महत्या का दावा कर रही है. रिपोर्ट के एक कॉलम में आया कि मनीषा की सलवार आगे से फटी हुई थी और नाड़ा खुला हुआ था. शरीर पर चोट के निशान भी मिले.

पहले क्या थी रिपोर्ट?

इससे पहले दोनों पोस्टमार्टम रिपोर्ट्स ने हत्या या यौन हिंसा के संकेत नहीं पाए, बल्कि मौत के पीछे जहर (कीटनाशक) को मुख्य कारण बताया गया. पीजीआई रोहतक रिपोर्ट में स्पष्ट किया गया कि शरीर पर कोई कट या शारीरिक हिंसा के निशान नहीं थे. केवल जंगली जानवरों ने शव के कुछ अंगों को नुकसान पहुंचा है, लेकिन कोई तेजधार हथियार जैसे निशान नहीं मिले.

लॉरेंस बिश्नोई गैंग कनेक्शन

मनीषा केस में अब गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई का नाम होने का भी दावा किया जा रहा है. इसके गैंग के एक मेंबर ने सोशल मीडिया पर चेतावनी दी कि बहन मनीषा को इंसाफ दिलाया जाएगा. चाहे सामने कोई भी हो. यहां बिश्नोई गिरोह ने सरकार और पुलिस से कहा कि अगर परिवार को न्याय नहीं मिला तो वे अपनी तरह से इंसाफ करेंगे. इस घटना को लेकर स्थानीय लोगों में आक्रोश देखने को मिल रहा है. अब सीबीआई जांच के बाद ही हत्या क्यों और किस कारण की गई, यह सामने आएगा.

Similar News