मनीषा डेथ केस में नया मोड़, पुलिस ने दर्ज की एक और FIR, पोस्टमार्टम रिपोर्ट में हुआ ये खुलासा
भिवानी में मनीषा की मौत के बाद सोशल मीडिया पर झूठी और भ्रामक सामग्री की भरमार अब भी कम नहीं हुई है. खासकर एआई तकनीक से बनाए गए कई वीडियो सामने आए हैं, जो हकीकत से कोसों दूर हैं. जहां अब पुलिस ने इस मामले को लेकर नई एफआईआर दर्ज की है.;
भिवानी की 22 साल की मनीषा की मौत को लेकर देशभर में उठे सवाल अब एक और दिशा में मुड़ रहे हैं. सोशल मीडिया ने इस संवेदनशील केस को एक ऐसा मंच बना दिया है जहां सच्चाई और झूठ एक-दूसरे में घुल गए हैं. हर दिन नए वीडियो, नई थ्योरियां और आरोपों की बाढ़, लेकिन इन सबके बीच एक परिवार अपनी बेटी के लिए इंसाफ की लड़ाई में खड़ा है.
झूठे वीडियो से सच की कब्रगाह बनी सोशल मीडियामनीषा की मौत के बाद इंटरनेट भर गया है ऐसे वीडियो से जिन्हें देखकर किसी भी संवेदनशील इंसान का दिल दहल जाए. कई क्लिप्स एआई तकनीक की मदद से तैयार किए गए हैं, जो देखने में असली लगते हैं, पर उनका तथ्य और सच्चाई से कोई लेना-देना नहीं. भिवानी पुलिस ने पहले ही इस मामले में अब मनीषा के चरित्र पर झूठ फैलाने को लेकर एक नई एफआईआर दर्ज की गई है.
पिता की पुकार- बेटी की हुई है हत्या
ढाणी लक्ष्मण गांव के रहने वाले पीड़िता के पिता संजय कुमार का कहना है कि उनकी बेटी ने आत्महत्या नहीं की, उसकी हत्या हुई है. वे सीबीआई की दिशा से संतुष्ट हैं, लेकिन सोशल मीडिया पर चल रहे फेक कंटेंट ने उनके परिवार को मानसिक रूप से तोड़ दिया है. उन्होंने खुद सीबीआई अधिकारियों से मांग की है कि झूठ फैलाने वालों पर भी कठोर कार्रवाई की जाए.
क्या कहती है पोस्टमार्टम रिपोर्ट?
संजय कुमार की उम्मीदें अब दिल्ली एम्स की तीसरी पोस्टमार्टम रिपोर्ट पर टिक गई हैं, जिसके बाद मौत का असली कारण सामने आएगा. हालांकि, पहले हो चुके पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मौत का कारण जहर बताया गया था.
सीबीआई की जांच में नई सरगर्मी
सीबीआई ने तीन सितंबर को यह केस अपने हाथों में लिया था. दो जांच अधिकारी पहले ही दिल्ली लौट चुके थे, लेकिन अब टीम फिर से पूरी ताकत के साथ सक्रिय हो गई है. बुधवार को सीबीआई टीम भिवानी रेस्ट हाउस में मौजूद रही, जहां उन्होंने अब तक मिले सबूतों की समीक्षा की और जांच के अगली दिशा तय की. टीम अब हत्या की थ्योरी पर केंद्रित है. दिल्ली एम्स की रिपोर्ट ने जिस कोण को खोला है, उसी पर फोकस करके सबूत और गवाहों को दोबारा खंगाला जा रहा है.