दाहिनी कनपटी पर चलाई पिस्टल, 3 बार हुआ X-Ray... ASI संदीप लाठर की पोस्टमार्टम रिपोर्ट में चौंकाने वाला खुलासा

ASI Sandeep Kumar Lather: ASI संदीप लाठर की पोस्टमार्टम रिपोर्ट सामने आ गई, जिसमें पता चला कि उन्होंने दाहिनी कनपटी पर पिस्टल लगाकर गोली चलाई थी. उनके 8 साल के बेटे ने मुखाग्नि दी. इस दौरान हरियाणा के मंत्री, विधानसभा स्पीकर समेत भाजपा अध्यक्ष अन्य नेता मौजूद रहे. सभी ने संदीप को अंतिम विदाई दी.;

( Image Source:  @RituRathaur, )

ASI Sandeep Kumar Lather: हरियाणा के रोहतक साइबर सेल में तैनात ASI संदीप लाठर ने मंगलवार को लाढ़ौत गांव में आत्महत्या कर ली थी. उन्होंने मामा के खेत में बने कमरे जाकर खुद को गोली मार ली. अब लाठर की पोस्टमार्टम रिपोर्ट सामने आ गई है, जिसमें चौंकाने वाले खुलासे हुए हैं.

ASI संदीप लाठर केस में मृतक वाई पूरन. कुमार की पत्नी IAS अमनीत कुमार, उनके भाई आप विधायक अमित रतन, गनमैन सुशील कुमार और रोहतक आईजी कार्यालय में सिक्योरिटी इंचार्ज सुनील कुमार के खिलाफ केस दर्ज किया गया है.

ASI संदीप की पोस्टमार्टम रिपोर्ट

संदीप लाठर की पोस्टमार्ट रिपोर्ट में पता चला कि उन्होंने दाहिनी कनपटी पर पिस्टल लगाकर गोली चलाई थी. वह गोली सिर के अंदरूनी हिस्सों को चीरती हुई बाएं कान के ऊपर से शरीर से होते हुए बाहर निकल गई. इससे बहुत खून बह गया और उसकी कारण उनकी मृत्यु हो गई.

पहले डॉक्टरों को यह संदेह था कि गोली सिर की हड्डियों के बीच कहीं अटक गई हो. पता लगाने के लिए डॉ. लव की निगरानी में 3 सदस्यीय मेडिकल बोर्ड ने करीब डेढ़ घंटे में तीन अलग-अलग समय पर सिर का एक्स-रे करवाया, लेकिन गोली नहीं मिली. यानी दूसरे शरीर से बाहर निकल गई होगी.

जुलाना में हुआ अंतिम संस्कार

संदीप लाठर का उनके पैतृक गांव जींद के जुलाना में राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार हुआ. उनके 8 साल के बेटे ने मुखाग्नि दी. इस दौरान हरियाणा के मंत्री, विधानसभा स्पीकर समेत भाजपा अध्यक्ष अन्य नेता मौजूद रहे. सभी ने संदीप को अंतिम विदाई दी.

केंद्री मंत्री ने की परिजन से मुलाकात

केंद्रीय मंत्री और हरियाणा के पूर्ण सीएम मनोहर लाल खट्टर ने लाठर के परिवार से मुलाकात की. उन्होंने कहा कि सरकार संदीप की पत्नी को नौकरी और बच्चों की पढ़ाई का खर्च उठाएगी. संदीप ने अपने सुसाइड नोट और वीडियो में कई अधिकारी पर भ्रष्टाचार के आरोप भी लगाए हैं. पुलिस इस मामले की जांच कर रही है.

बता दें कि सुसाइड नोट और वीडियो मैसेज में 50 करोड़ की डील का जिक्र किया गया है, जिसमें राव इंद्रजीत का नाम सामने आया है. लाठर ने अपने वीडियो मैसेज में आरोप लगाया कि IPS वाई पूरन कुमार भ्रष्ट अधिकारी थे और उन्होंने भ्रष्टाचार में शामिल थे. घटना से पहले उन्होंने एक वीडियो अपना इंचार्ज एएसआई अमित को भेजा था, जिसमें उन्होंने अपने आरोप की जानकारी दी.

Similar News