गुरुग्राम के किंगडम ऑफ ड्रीम्स में लगी आग, हादसे में रेस्टोरेंट जलकर खाक | VIDEO

Kingdom Of Dreams Building In Gurugram: गुरुग्राम में सालों से बंद पड़े किंगडम ऑफ ड्रीम्स का बिल्डिंग में आग लगने से बड़ा हादसा हो गया. यह खाली पड़ा था, लेकिन बिल्डिंग के अंदर बहुत सा सामान पड़ा हुआ है. बड़ी मशक्कत ने आग पर काबू पाया गया. हालांकि एक रेस्टोरेंट पूरी तरह जलकर खाक हो गया. यह जगह टूरिस्ट के लिए आकर्षण का केंद्र रही है. दूर-दूर से लोग यहां पर घूमने आते थे.;

( Image Source:  @Katwal_Vinod )

Kingdom Of Dreams Building: हरियाणा के गुरुग्राम स्थित किंगडम ऑफ ड्रीम्स में आग लगने से बड़ा हादसा हो गया. यहां पर अचानक आग लग गई और अफरा-तफरी मच गई. फायर घटनास्थल पर फायर ब्रिगेड की टीम पहुंची और आग को काबू करने का प्रयास में जुट गई. यह बिल्डिंग कई सालों में बंद पड़ी है, जिसमें आग लगना चिंता की बात है.

किंगड़म ऑफ ड्रीम्स को साल 2010 में बनाया गया था. आग लगने से कल्चर गली ने नाम से फेमस आलीशान रेस्टोरेंट भी जलकर खाक हो गया है. बड़ी मुश्किल से आग पर काबू पाया गया. इस रेस्टोरेंट में 14 राज्यों का खाना सर्व किया जाता है. आग कैसे लगी फिलहाल इसकी वजह सामने नहीं आई है.

कई सालों से बंद है बिल्डिंग

किंग्डम ऑफ ड्रीम्स का उद्घाटन साल 2010 में हुआ था. यह जगह टूरिस्ट के लिए आकर्षण का केंद्र रही है. दूर-दूर से लोग यहां पर घूमने आते थे. इसमें ओपेरा थियेटर में पेरिस, इंगलैंड और अमेरिका समेत अन्य यूरोपीय देशों के इतिहास से जुड़ी चीजें देखने को मिलती हैं. बाद में इसे बंद कर दिया गया और अब यहां पर कोई घूमने नहीं आता है.

जानकारी के अनुसार, किंग्डम ऑफ ड्रीम्स के मैनेजमेंट की ओर से बिल्डिंग का किराया नहीं दिया गया था और काफी अलग तरह के चार्ज भी नहीं भरे गए थे. इसलिए हरियाणा सरकार ने इस पर ताला लगा दिया था. सरकार ने 6 जुलाई 2022 को लीज रद्द करने का नोटिस जारी किया था. फिर बिल्डिंग के सभी गेटों को सील कर दिया गया था. राज्य सरकार की ओर से बार-बार नोटिस भेजने के बाद भी बकाया नहीं चुकाया गया.

खाना खाने जाते वक्त एक्सीडेंट

बीते दिन गुरुग्राम के सेक्टर-39 से सुभाष चौक के पास एक कार का बुरी तरह एक्सीडेंट हो गया. दो दोस्त खाना खाने के लिए बाहर जा रहे थे, तभी कार रास्ते पर बने पुलिस बूथ से टकरा गई. हादसे में एक युवक की मौत हो गई. मृतक के पिता ने कार में सवार उसके दोस्त पर लापरवाही का आरोप लगाया है. उन्होंने बताया कि उनके बेटे प्रवीन दो साल से यहां रह रहे हैं. मंगलवार को दोस्त के साथ बाहर डिनर पर जा रहे थे. इस दौरान यह हादसा हुआ.

Similar News