Pollution in Delhi: कब मिलेगी राहत? पांच दिनों बाद 'बेहद खराब' स्थिति में सुधार? जानें आज का हाल
दिल्ली में 22 नवंबर यानी आज सुबह 7 बजे 24 घंटे का औसत एक्यूआई 371 रिकॉर्ड किया गया. सुबह दिल्ली के अधिकांश इलाके धुंध और स्मॉग की गहरी चादर में लिपटे नजर आए और कई हिस्सों में हवा की गुणवत्ता 400 पार हो चुका है, जो गंभीर श्रेणी में आता है.;
Delhi Air Pollution: देश की राजधानी दिल्ली में वायु की गुणवत्ता लगातार खराब श्रेणी में पहुंचती जा रही है. पिछले कई दिनों से एक्यूआई 400 से 500 के बीच दर्ज किया गया है. जहरीली होने के बाद भी इसमें शुक्रवार को थोड़ा सुधार में देखने को मिला और कई जगहों पर धुंध कम देखी गई.
दिल्ली में 22 नवंबर यानी आज सुबह 7 बजे 24 घंटे का औसत एक्यूआई 371 रिकॉर्ड किया गया. सुबह दिल्ली के अधिकांश इलाके धुंध और स्मॉग की गहरी चादर में लिपटे नजर आए और कई हिस्सों में हवा की गुणवत्ता 400 पार हो चुका है, जो गंभीर श्रेणी में आता है.
कहां कितना रहा AQI?
सीपीसीबी के आंकड़ों के मुताबिक आज सुबह लोधी रोड का एक्यूआई 260 रहा जो सबसे अच्छी श्रेणी में था. सुबह 6 बजे जहां एक्यूआई 400 के पार पहुंचा, उनमें आनंद विहार (408), जहांगीरपुरी (424), नेहरू नगर (408), बवाना (409), मुंडका (401), शादीपुर (401) और वजीरपुर (412) शामिल हैं. वहीं अधिकांश हिस्सों में एक्यूआई 340 से 400 के बीच दर्ज किया गया. अनुमान है कि सप्ताह के अंत तक दिल्ली-एनसीआर में प्रदूषण में थोड़ा सुधार देखने को मिल सकता है.
दिल्ली में प्रदूषण को नियंत्रित करने के लिए प्रदेश सरकार ने ग्रैप-4 को लागू कर दिया गया है. जिसके तहत ऐसी गतिविधियों पर प्रतिबंध लगाया गया है जो प्रदूषण को बढ़ाने का कारण बनती हैं. बता दें कि दिल्ली में कूड़ा जलाने पर भी प्रतिबंध लगाया गया है ऐसा करने वालों के खिलाफ एक्शन लिया जाएगा.
प्रदूषण से मिल सकती है राहत
मौसम विश्लेषकों का कहना है कि आने वाले कुछ दिनों में वायु प्रदूषण में सुधार देखने को मिल सकता है. शुष्क पश्चिमी हवाओं के कारण धुंध बनने की संभावना कम होगी. स्काईमेट के मुताबिक हवाएं थोड़ी तेज हो सकती हैं, शहर में पश्चिमी हवाएं चलेंगी जो शुष्क हैं. इसलिए नमी कम हो सकती है. इससे तापमान में गिरावट भी आ सकती है.
बढ़ सकती है ठंड
मौसम विभाग के अनुसार दिल्ली-एनसीआर में आने वाले दिनों में ठंड का कहर देखने को मिलेगा. शुक्रवार को हल्का कोहरा छाया रहा. आज अधिकतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस रह सकता है. राजधानी में लगातार तापमान में गिरावट दर्ज की जा रही है. गुरुवार को अधिकतम तापमान 27 डिग्री था जो सामान्य से 0.8 डिग्री कम है.