आखिर कब मिलेगी राहत! दिल्ली-NCR में ठंड-प्रदूषण का डबल अटैक, गाज़ियाबाद का AQI 434 पार; जानें अगले 7 दिन का मौसम अलर्ट

दिल्ली–NCR इस समय ठंड और प्रदूषण के दोहरे खतरे से जूझ रहा है. गाज़ियाबाद का AQI 434 तक पहुंच गया है, जो NCR में सबसे खराब स्थिति है, जबकि दिल्ली 9–10°C तापमान के साथ सबसे ठंडा शहर बना हुआ है. धीमी हवाओं और बारिश की कमी के कारण स्मॉग जमीन पर जमा है, जिससे विजिबिलिटी लगातार घट रही है. नोएडा, ग्रेटर नोएडा और गुरुग्राम में भी हवा का स्तर ‘बहुत खराब’ बना हुआ है. IMD के अनुसार अगले 7 दिनों तक मौसम ऐसा ही रहने का अनुमान है और 24 नवंबर के बाद तापमान में और गिरावट हो सकती है.;

( Image Source:  ANI )
Edited By :  नवनीत कुमार
Updated On : 19 Nov 2025 7:53 AM IST

दिल्ली–NCR इस समय मौसम और प्रदूषण दोनों मोर्चों पर मुश्किल दौर से गुजर रहा है. जहां एक तरफ ठंड धीरे-धीरे दस्तक दे रही है, वहीं हवा की गुणवत्ता लगातार खतरनाक स्तर में बनी हुई है. नतीजा यह कि सुबह उठते ही आसमान में धुंध, कोहरा और स्मॉग की मोटी परत दिख रही है. प्रदूषण का स्तर ऐसा कि लोगों की आंखों में जलन और सांस लेने में दिक्कत की शिकायत बढ़ रही है.

खास बात यह है कि इस बार ठंड बढ़ने के साथ-साथ AQI भी तेजी से ऊपर चढ़ रहा है, जबकि सामान्यत: सर्द हवाएं धूलकणों को बैठा देती हैं. लेकिन दिल्ली–NCR में हवा की गति अत्यंत धीमी है, जिस वजह से स्मॉग जमीन के ऊपर ही अटक गया है. गाज़ियाबाद इस समय पूरे NCR में सबसे प्रदूषित शहर बन चुका है, जहां AQI 434 तक पहुंच गया है.

गाज़ियाबाद सबसे प्रदूषित, दिल्ली सबसे ठंडी

दिल्ली–NCR में तापमान लगातार गिर रहा है, लेकिन हवा शुद्ध होने का नाम नहीं ले रही. दिल्ली का न्यूनतम तापमान 9–10°C, जो पूरे NCR में सबसे कम है, जबकि गाज़ियाबाद का AQI 434, यानी ‘गंभीर श्रेणी’ में है. नोएडा और ग्रेटर नोएडा में AQI 390 तक दर्ज किया गया है, जबकि गुरुग्राम अभी अपेक्षाकृत बेहतर है, जहां AQI 272 है.

NCR में तापमान और हवा दोनों स्थिर, लेकिन खतरनाक

नोएडा, ग्रेटर नोएडा, फरीदाबाद और गुरुग्राम में न्यूनतम तापमान 13°C के आसपास बना हुआ है. मौसम साफ है, बारिश नहीं हो रही, और ठंडी हवाएं भी नहीं चल रहीं. यही कारण है कि हवा जमीन के पास अटकी हुई है और प्रदूषण लगातार बढ़ता जा रहा है.

प्रमुख शहरों के तापमान और AQI की स्थिति

स्थान

अधिकतम

न्यूनतम

AQI

दिल्ली

25°C

9°C

374

नोएडा

26°C

13°C

390

गाज़ियाबाद

26°C

13°C

434

गुरुग्राम

26°C

13°C

272

ग्रेटर नोएडा

26°C

13°C

390

गाज़ियाबाद का स्तर सबसे खराब, जबकि दिल्ली की ठंड NCR में सबसे तेज है.

मेरठ, पानीपत, सोनीपत में भी यही हाल

NCR के बाहरी क्षेत्रों मेरठ, पानीपत और सोनीपत में भी मौसम एक जैसा ही रहेगा. रातें ठंडी, दिन हल्के गर्म और आसमान धुंध से भरा रहेगा. AQI में सुधार की अभी कोई उम्मीद नहीं है. तनाव यह है कि अगले 5–7 दिनों तक हवा ‘बहुत खराब’ से ‘गंभीर’ श्रेणी में रह सकती है.

रात में कोहरा + धुंध = विजिबिलिटी और खराब

रात के समय विजिबिलिटी काफी गिर रही है क्योंकि तापमान नीचे जा रहा है और हल्का कोहरा भी बनने लगा है. इससे स्मॉग और कोहरे का मिश्रण हुआ है, जो स्वास्थ्य के लिए सबसे ज्यादा नुकसानदेह माना जाता है. 24 घंटे से बादलों की आवाजाही लगातार जारी है, जिससे सूर्य की रोशनी भी कमजोर हो गई है और प्रदूषण हट नहीं पा रहा.

24 नवंबर से बदलेगा मौसम

IMD के अनुसार 19–24 नवंबर के बीच NCR में बादल आते–जाते रहेंगे. धूप हल्की रहेगी और तापमान ऊपर-नीचे होता रहेगा, लेकिन कोई बड़ा बदलाव नहीं होगा. 24 नवंबर के बाद ही ठंड में तेजी आने की संभावना है. यानी पारा और नीचे जा सकता है और रातें और ठंडी होंगी.

हिमाचल–पुडुचेरी में अलग मौसम

हिमाचल के लाहौल–स्पीति में तापमान शून्य से नीचे जा रहा है, जबकि मनाली में 9–10°C दर्ज हुआ है. दूसरी ओर पुडुचेरी और कराईकल में भारी बारिश से जनजीवन प्रभावित है. लेकिन इन दोनों मौसम प्रणालियों का दिल्ली–NCR पर कोई खास प्रभाव नहीं पड़ेगा.

Similar News