दिल्ली में 'बाबा निराला' वाला कांड! स्वामी चैतन्यानंद पर 17 लड़कियों से यौन उत्पीड़न का आरोप, UN के फर्जी नंबर प्लेट वाली लग्जरी कार जब्त
Vasant Kunj News: वसंत कुंज के प्रसिद्ध आश्रम के प्रमुख स्वामी चैतन्यानंद सरस्वती पर 17 छात्राओं से छेड़छाड़ के आरोप लगे हैं. छात्राओं ने यह भी आरोप लगाया कि महिला फैकल्टी और प्रशासनिक कर्मचारियों ने उन्हें आरोपी बाबा के आदेशों का पालन करने के लिए दबाव डाला.;
Delhi Ashram: राजधानी दिल्ली से धर्म की आड़ में गंदा खेल खेलते बाबा की हरकतों का खुलासा हुआ है. एक फेमस आश्रम में पढ़ने वाली 17 छात्राओं ने आश्रम के काले कारनामों का खुलासा किया है. दरअसल वसंत कुंज के एक प्रसिद्ध आश्रम के प्रमुख स्वामी चैतन्यानंद सरस्वती यानी पार्थ सारथी पर छेड़छाड़ के आरोप लगे हैं.
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, छात्राओं ने पार्थ सारथी पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया है. पीड़ित छात्राएं श्री शारदा इंस्टीट्यूट ऑफ इंडियन मैनेजमेंट में पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा इन मैनेजमेंट (PGDM) में EWS के तहत स्कॉलरशिप पर मिलने पर पढ़ाई कर रही हैं. यह भी कहा कि कुछ वॉर्डन उन्हें आरोपी से मिलवाती थीं. फिलहाल बाबा पार्थ सारथी फरार हैं.
पार्थ सारथी पर क्या है आरोप?
पुलिस ने पार्थ सारथी पर लगे आरोपों की जांच करना शुरू कर दिया है. पुलिस ने बताया कि 32 छात्राओं ने पार्थ सारथी के खिलाफ मामला दर्ज कराया और बयान भी दिए, जिनमें से 17 ने आरोप लगाया कि स्वामी चैतन्यानंद ने उन्हें अश्लील मैसेज भेजे, अभद्र भाषा का प्रयोग किया और गलत तरीके से छूआ.
वहीं कुछ छात्राओं ने यह भी आरोप लगाया कि महिला फैकल्टी और प्रशासनिक कर्मचारियों ने उन्हें आरोपी बाबा के आदेशों का पालन करने के लिए दबाव डाला. यानी सभी मिलकर अश्लील बाबा को और उनकी हरकत सपोर्ट कर रहे हैं.
पुलिस ने लिया एक्शन
वसंत कुंज उत्तर पुलिस स्टेशन में पार्थ सारथी के खिलाफ यौन उत्पीड़न का मामला दर्ज किया गया है. पुलिस आरोपी की गिरफ्तारी के लिए तलाशी अभियान चला रही है. इस दौरान बाबा की लक्जरी कार को भी जब्त किया है, जिसमें संयुक्त राष्ट्र (UN) का फर्जी नंबर प्लेट लगा हुआ था.
जांच में पता चला कि ऐसा कोई नंबर जारी नहीं किया गया है. पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज और अन्य डिजिटल डिवाइस जैसे हार्ड डिस्क और NVR को जब्त कर फोरेंसिक जांच के लिए भेजा गया है.
कैसे हुआ खुलासा?
श्री श्रीनगरी मठ के प्रशासक पीए मुरली ने शिकायत दर्ज कराई, जिसमें आरोप लगाया गया कि संस्थान की एक PGDM छात्रा के साथ यौन उत्पीड़न हुआ. जांच के दौरान 32 महिला छात्रों ने पुलिस के सामने अपने बयान दर्ज कराए. इनमें से 17 की पीड़िताओं ने आरोप लगाया कि उसके साथ अभ्रद भाषा का इस्तेमाल किया. पोर्न वीडियो तक भेजे और अश्लील वीडियो भेजे गए और जबरन शारीरिक संपर्क बनाने की कोशिश की.