केजरीवाल अपना जन्मदिन कभी नहीं मनाते! Rekha Gupta के पुराने ट्वीट हो रहे VIRAL- बवाल

Delhi New CM Rekha Gupta: रेखा गुप्ता गुरुवार को दिल्ली के नई मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगी. इससे पहले उनके पुराने ट्वीट के स्क्रीनशॉर्ट वायरल हो रहे हैं. जिसमें दिल्ली के पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल को लेकर आपत्तिजनत टिप्पणी की गई. हालांकि बाद में इन ट्वीट कर अकाउंट से डिलीट कर लिया गया.;

( Image Source:  ANI )
Edited By :  निशा श्रीवास्तव
Updated On : 20 Feb 2025 12:00 PM IST

Rekha Gupta Tweet Viral: भाजपा की रेखा गुप्ता गुरुवार 20 फरवरी को दिल्ली की नई महिला मुख्यमंत्री बनने वाली हैं. आज वह राम लीला मैदान में सीएम पद की शपथ लेंगी. गुप्ता को बीजेपी विधायक दल का नेता चुना गया. वह राजधानी की चौथी महिला मुख्यमंत्री बन जाएगीं. इससे पहले AAP की आतिशी, कांग्रेस से शीला दीक्षित और भाजपा की सुषमा स्वराज सीएम रह चुकी हैं.

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, रेखा गुप्ता को दिल्ली का नया सीएम चुने जाने पर देश भर में बधाइयां मिल रही हैं. हर पक्ष-विपक्ष सभी दलों के नेता गुप्ता को शुभकामनाएं दे रहे हैं. इस बीच रेखा गुप्ता के पुराने ट्वीट सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे हैं. जिससे हंगामा खड़ा हो गया है. जिसे देख कर बोला जा रहा है कि क्या सच में यह गुप्ता का ही ट्वीट है.

रेखा गुप्ता के पुरानी पोस्ट से हंगामा

इंटरनेट पर दिल्ली की नई मुख्यमंत्री बनने वाली रेखा गुप्ता के पुराने ट्वीट सामने आए हैं. हालांकि इन्हें अब एक्स पोस्ट से डिलीट कर दिया है. लेकिन इससे स्क्रीनशॉट वायरल हो रहे हैं. यह पोस्ट साल 2016 और 2019 में किए गए थे. इसमें अरविंद केजरीवाल को लेकर आपत्तिजनक बातें लिखी गई हैं.

 

केजरीवाल को लेकर किए गए थे पोस्ट

5 अक्टूबर 2016- रेखा गुप्ता की पोस्ट में केजरीवाल अपना जन्मदिन नहीं मनाते, इसको लेकर अपशब्द बोले गए थे.

12 अगस्त 2016- इस पोस्ट में लिखा कि मीडिया ने पूछा केजरीवाल आपको कैसे पता चला कि मोदी आपको मारना चाहते हैं? इस पर केजरीवाल की ओर से मजाकिया जवाब लिखा हुआ था.

4 मार्च 2019- इसमें बीजेपी के मनोज तिवारी की पोस्ट को रिट्वीट किया गया. इसमें रेखा गुप्ता कि ओर ले लिखा गया कि केजरीवाल मुख्यमंत्री बनकर बकवास कर रहे हैं.

 

सीएम चुने जाने पर क्या बोलीं रेखा गुप्ता?

रेखा गुप्ता दिल्ली की 9वीं सीएम बनने जा रही हैं. भाजपा विधायक दल की बैठक में उनके नाम चुने जाने पर गुप्ता ने खुशी जाहिर की और पीएम मोदी समेत बड़े दिग्गजों क धन्यवाद किया है. NDTV को दिए इंटरव्यू में उन्होंने कहा कि यह सम्मान सिर्फ उनके लिए नहीं बल्कि इस देश की सभी बहनों और बेटियों के लिए है. उन्होंने कहा कि मेरी पहली प्राथमिकता यमुना जी की सफाई करवाना है. पिछले सरकार के कई वादे धरे के धरे रह गए. लेकिन हमारी सरकार जनता की समस्याओं का प्राथमिकता से समाधान करेगी.

Similar News