देशभर में मॉनसून का कहर! दिल्ली-NCR समेत कई राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट, पहाड़ों में ट्रैवल हो सकता है रिस्की
भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने देश के कई राज्यों में अगले कुछ दिनों तक भारी बारिश की चेतावनी जारी की है. दिल्ली-NCR, यूपी, एमपी, राजस्थान, केरल, कर्नाटक, हिमाचल और उत्तराखंड में येलो और ऑरेंज अलर्ट घोषित किए गए हैं. कुछ जगहों पर लैंडस्लाइड और जलभराव की आशंका है. यात्रियों को यात्रा से पहले मौसम अपडेट जरूर देखने की सलाह दी गई है.;
देशभर में मॉनसून अब पूरी तरह सक्रिय हो चुका है. भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने चेतावनी जारी करते हुए कहा है कि अगले कुछ दिनों में देश के कई राज्यों में भारी से अत्यधिक भारी बारिश हो सकती है. इससे जनजीवन प्रभावित होने की पूरी संभावना है. पहाड़ी और शहरी दोनों क्षेत्रों में बारिश के साथ भूस्खलन, जलभराव और यात्रा में बाधा जैसे खतरे मंडरा रहे हैं.
राजधानी दिल्ली और उससे सटे एनसीआर के इलाकों में हल्की बारिश और बादलों का डेरा बना हुआ है. मौसम विभाग ने ‘येलो अलर्ट’ जारी करते हुए बताया कि अगले एक हफ्ते तक आसमान में बादल छाए रहेंगे. तापमान की बात करें तो अधिकतम 35 डिग्री और न्यूनतम 24 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है. हल्की बारिश से गर्मी में राहत तो मिलेगी, लेकिन उमस का असर बरकरार रहेगा.
यूपी में भारी बारिश की चेतावनी
उत्तर प्रदेश के पूर्वी और पश्चिमी हिस्सों में 19 जुलाई को हल्की बारिश हो सकती है, लेकिन 20 से 22 जुलाई के बीच कई इलाकों में भारी बारिश का अलर्ट जारी हुआ है. खासकर शहरी इलाकों में जलभराव और ट्रैफिक जाम की स्थिति उत्पन्न हो सकती है. प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि अत्यावश्यक कार्य के अलावा बाहर निकलने से बचें.
बिहार में राहत के बीच उमस बरकरार
बिहार के उत्तरी हिस्सों में 19 से 24 जुलाई तक हल्की बारिश की संभावना जताई गई है. यहां किसी भी दिन भारी बारिश की चेतावनी नहीं है, जिससे लोगों को भीषण गर्मी से आंशिक राहत मिल सकती है. अधिकतम तापमान 34-38 डिग्री और न्यूनतम तापमान 28-30 डिग्री के बीच रहने की उम्मीद है. हालांकि, बारिश के बावजूद उमस से निजात मिलने की संभावना कम है.
एमपी-राजस्थान में मॉनसून का तांडव
मध्य प्रदेश और राजस्थान में मॉनसून पूरी ताकत के साथ सक्रिय है. 20 जुलाई तक इन राज्यों के कई हिस्सों में मूसलधार बारिश का अनुमान है. राजस्थान के कई जिलों में तो अत्यधिक भारी बारिश की चेतावनी दी गई है. जहां एक ओर यह बारिश किसानों के लिए फसल के लिहाज से वरदान साबित हो सकती है, वहीं शहरी क्षेत्रों में जलभराव और यातायात ठप होने की आशंका है.
हिमाचल-उत्तराखंड में ‘ऑरेंज अलर्ट’
हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में मौसम विभाग ने 21 से 23 जुलाई के बीच ‘ऑरेंज अलर्ट’ जारी किया है, जिसका मतलब है कि अत्यधिक भारी बारिश की आशंका है. शिमला, मंडी, कुल्लू और उत्तराखंड के चमोली, पिथौरागढ़ जैसे जिलों में लैंडस्लाइड और सड़कें बाधित होने के खतरे हैं. इसी कारण प्रशासन ने ‘किन्नर कैलाश यात्रा’ को अस्थायी रूप से रोक दिया है.
केरल-कर्नाटक-तमिलनाडु में भारी बारिश का खतरा
दक्षिण भारत के तीन प्रमुख राज्यों केरल, कर्नाटक और तमिलनाडु में अगले 6 से 7 दिनों तक भारी बारिश की संभावना बनी हुई है. मॉनसून की तीव्रता से इन इलाकों में तापमान में गिरावट आई है, लेकिन भूस्खलन, पेड़ गिरने और सड़कों के बाधित होने जैसी घटनाओं की भी खबरें मिल रही हैं. इन राज्यों के पर्यटन स्थलों पर जाने वाले यात्रियों को विशेष सतर्कता बरतने की सलाह दी गई है.
पहाड़ों में ट्रैवल करने से बचें
इन राज्यों में भारी बारिश और खराब मौसम के मद्देनज़र आम लोगों को विशेष सतर्कता बरतने की आवश्यकता है. मौसम विभाग और स्थानीय प्रशासन की ओर से जारी अपडेट्स पर लगातार नजर बनाए रखें. विशेषकर पहाड़ी क्षेत्रों में यात्रा से पहले मौसम की स्थिति जरूर जांचें. जलभराव वाले इलाकों से बचें और अनावश्यक यात्रा न करें. यही इस मौसम में सुरक्षा की पहली शर्त है.